मोहब्बत-नगर। बुजुर्ग,उम्रदराज लोगों एवं प्रसुताओं को समय पर मिलेगा इलाज होगा फायदा। शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद स्मारक समिति मोहब्बत-नगर एवं गांव के प्रबुद्धजनो ने उप-स्वास्थ्य केन्द्र मोहब्बत-नगर को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मे क्रमोन्नत करने पर मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर चन्द्रशेखर स्मारक समिति के अध्यक्ष लक्ष्मणराज पोदरवाल,संरक्षक एवं पूर्व सरपंच विक्रमसिंह देवडा,पूर्व सरपंच गेमराज पुरोहित ,गंगासिंह परमार ,रामसिंह भाटी ,कपुर भाई पुरोहित ,मंगलसिंह परमार, प्रवीण हरिजन, सोमसिंह , विजय पुनिया, झालाराम एवं मनोहरसिह ने विधायक संयम लोढा एवं चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान लक्ष्मणराज पोदरवाल ने बताया की पिछले दिनो मोहब्बत-नगर बस स्टैंड पर चन्द्रशेखर आजाद प्रतिमा अनावरण समारोह चिकित्सा व स्वास्थ्य मंत्री डॉ रघु शर्मा के बतौर मुख्य अतिथि व विधायक संयम लोढ़ा की अध्यक्षता में हुआ था।
उस दौरान समिति सदस्यों एवं गणमान्य बंधुओं ने उपस्वास्थ्य केंद्र को पीएचसी में क्रमोन्नत करने की मांग रखी थी। सरपंच अर्जुन सिंह तंवर ने बताया की मोहब्बत-नगर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खुलने से स्थानीय ग्रामीणो के साथ आस-पास के गांव नवारा,गुड़ा, नून,फुंगणी,चडुआल आदि गांव के ग्रामीणो को फायदा होगा।
इस दौरान सरपंच ने भी विधायक संयम लोढ़ा व चिकित्सा मंत्री का आभार जताया। इस दौरान ग्रामीणो ने भी खुशी जाहिर कर एक दूसरे का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। पूर्व सरपंच देवड़ा ने बताया की गांव में पीएचसी खुलने से अब लोगों को चौबीस घंटे गांव में ही मेडिकल सुविधा मिल जाएगी। जिससे बुजुर्ग व उम्रदराज लोगों व प्रसुताओं को समय पर ईलाज को लेकर फायदा होगा।
पीसीसी सदस्य व पुर्व प्रधान नितिराजसिह मोहब्बत नगर ने भी विधायक संयम लोढ़ा व चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार का आभार जताया।
कालन्द्री से हमारें विशेष संवाददाता सुरेश पुरोहित की खास रिपोर्ट।