सोरड़ा। आज आयोजित शिविर में आमजन के साथ धरतीपुत्र, किसानों की रही अच्छी भागीदारी। प्रशासन गांवों के संग शिविर का आज सोमवार को सोरड़ा ग्राम पंचायत में आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर सरपंच लेहराराम भाट की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी रामजीभाई कलबी का प्रशासनिक नेतृत्व रहा।
इस दौरान शिविर में विकास अधिकारी-पंचायत समिति रेवदर, मनहर विश्नोई ने आज बड़े अच्छे ढंग से शिविर में आए ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत कराए जाने वाले व्यक्तिगत कार्य, ई-श्रम कार्ड, पालनहार योजना, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मानधन योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, कोविड टीकाकरण, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।
वही आज आयोजित प्रशासन गांवों के संग शिविर में सरपंच एवं शिविर प्रभारी के हाथों करीब 82 आवासीय पट्टों का वितरण किया गया। वही करीब 14 प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति प्रदान की गई।
आयोजित शिविर में रमेश चौधरी के नेतृत्व में युवाओं एवं ग्रामीणों ने खेल मैदान भूमि आवंटन के लिए ज्ञापन सौंपा।
वही सोरड़ा से जेतावाड़ा-बांट जाने वाली सड़क, जो कि क्षतिग्रस्त हो गई उसे वापस ठीक करवाने के सम्बंध में भी रावताराम चौधरी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सोरड़ा से गुंदरी (गुजरात) की तरफ जाने वाले कच्चे रास्ते को चौड़ा करने एवं शेष बचें रास्ते को तरमीन करने के लिए भी किसानों ने तहसीलदार जितेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा।
सोरड़ा के ग्रामीणों ने गांव से अतिक्रमण हटाने के संबंध में भी विकास अधिकारी रेवदर, मनहर विश्नोई को एक ज्ञापन सौंपा। किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी के नेतृत्व में किसानों ने गांव में पशु चिकित्सालय भवन बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिस पर विकास अधिकारी ने जल्द ही कार्य करने का भरोसा दिया।
आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की। आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग से गुलाबसिंह, बाबुलाल ने ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। आयोजित शिविर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की।
पशु चिकित्सा विभाग से डॉ हबीब भाई, कंपाउंडर अमर सिंह आदि ने सेवाएं दी। शिक्षा विभाग से समरथमल बुनकर, भूराराम गर्ग,अनिल कुमार जोशी सहित कई शिक्षकों ने सेवाएं दी। पशुपालन विभाग द्वारा पशुओं की दवाई वितरित की गई। इस दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉ उपेंद्र राव एवं कार्मिकों ने सेवाएं दी। वही महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से फॉर्म भरवाए। उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से आए राजेन्द्र कुमार, ओमप्रकाश, प्रदीप सिंह आदि कार्मिकों ने सेवाएं दी।
श्रम विभाग के कार्मिकों द्वारा ई-श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई। साथ ही ई-श्रम कार्ड बनाए गए। इस दौरान ईमित्र संचालक मफाराम चौधरी द्वारा ग्रामीणों का अच्छा सहयोग किया गया एवं ग्रामीणों को जन आधार कार्ड का वितरण किया गया। वही पीडब्ल्यूड़ी विभाग के कार्मिकों ने सेवाएं दी।
शिविर में जलसंसाधन विभाग, कृषि विभाग, राजस्थान रोड़वेज, आयोजन विभाग, पंचायतीराज विभाग सहित कई विभाग के कार्मिक मौजूद थे। इस दौरान विद्युत विभाग के एईएन लव कुमार मीणा, अर्जुनराम सहित कई कार्मिकों ने अपनी सेवाएं दी। वही जलदाय विभाग से जेईएन खुशीराम मीणा ने सेवाएं दी।
कृषि विभाग ने मिट्टी के सैम्पल लिए एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी दी। इस दौरान किसानों को दवाई छिड़काव संयंत्र प्रदान किया। इस दौरान सहायक कृषि अधिकारी पुराराम मेघवाल, कृषि पर्यवेक्षक राकेश मीणा सहित कई कार्मिकों ने सेवाएं दी।
गांवों के संग शिविर में कार्य के प्रति सजग तहसीलदार द्वारा जनसमस्याओं पर त्वरित एवं संवेदनशील एक्शन, ग्रामीणों की संतुष्टि एवं भरोसा बढ़ा
प्रशासन गांवों के संग शिविरों में तहसीलदार जितेंद्र सिंह की अपने कार्य के प्रति सजगता एवं जनता के प्रति सेवा भावी होकर, जनसमस्या पर त्वरित कार्रवाई करने से एवं साथ ही संवेदनशील होकर जरूरतमंद, आमजन के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के कारण, आमजन में उनके एवं प्रशासन के प्रति संतुष्टि का प्रतिशत एवं भरोसा बढ़ा हैं।
आज आयोजित शिविर के दौरान राजस्व विभाग द्वारा नामान्तरण, बंटवारा, शुद्धिकरण, रास्ता चौड़े करने सहित कई कार्य किए गए। इस दौरान राजस्व विभाग से तहसीलदार जितेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, रामलाल, पटवारी नरपतसिंह, गोमाराम, चिमनलाल, महेंद्र आदि ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट, ग्राम विकास अधिकारी रणजीत कुमार वाणिका, श्रवण कुमार, कृष्णलाल राणा, गोविन्द मेघवाल, हेल्पडेस्क से अर्जुनराम, ग्राम सेवा सहकारी समिति से ऋण पर्यवेक्षक बालकिशन, रूड़ाराम देवासी, शैतान सिंह, रोजगार सहायक अमृतलाल, हेमाराम, पंचायत सहायक चंदूलाल, मानाराम, केसरसिंह, उपसरपंच प्रभुराम चौधरी, वार्ड पंच अर्जुनराम, मणि देवी, अम्बादेवी, अजाराम, जोयताराम, पिथाराम, किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी, मानाराम चौधरी, शांतिलाल चौधरी, सवाराम बामणिया, प्रकाश चौधरी, रमेश कुमार चौधरी, डायालाल चौधरी,रावताराम चौधरी, हरीश दवे समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।