जेतावाडा। आज जेतावाड़ा गांव में ग्रामीणों ने हिंदू नववर्ष बहुत ही धूमधाम से मनाया।जिसमें हीर सिंह बीका व युवा साथी मोहन सिंह राठौड़, शैल सिंह राठौड़, बलवंत सिंह राठौड़, लालू भील, हरसन भील, प्रकाश भील, मुकेश संत,पिंटू श्रीमाली ने बड़े ही जोश के साथ गांव में भगवा ध्वज लहराया।
उन्होंने ग्रामीणों को हिन्दू नववर्ष की शुभकामनाएं दी एवं मुंह मीठा कराया।
इस दौरान नववर्ष के उपलक्ष्य में आनन्द सिंह राठौड़ ने करीब 500 भगवा ध्वज की व्यवस्था की। उन्होंने ग्रामीणों को इनका वितरण किया और अपने घरों पर लहराया।