रेवदर। सेवानिवृत्ति का अवसर बड़ा अजीब होता है एक तरफ अपने परिवार से मिलन का समय यानी परिवार को पूर्ण समय देने का अवसर होता है तो वही दूसरी ओर अपने कर्म क्षेत्र के परिवार से बिछड़न का भारी दुःख। खैर जिस प्रकार से व्यक्ति एक ज़िम्मेदारी पूर्ण करता है तो यह दुनिया दूसरी ज़िम्मेदारी देने के लिए तैयार भी रहती हैं।
हीराराम भाट, पंचायत समिति रेवदर में अभी सहायक विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने अपनी 37 वर्ष की गौरवशाली सेवापूर्ण की हैं। अब वे अपने गांव बांट एवं अपने परिवार को पूरा समय देंगे।
आज पंचायत समिति सभागार में यह सेवानिवृत्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पंचायत समिति रेवदर के विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया एवं उन्हें विदाई दी।
कार्यक्रम में रेवदर सरपंच संघ के अध्यक्ष भवानी सिंह भटाणा, जिला परिषद सदस्य मोतीराम कोली, लेहराराम भाट सरपंच सोरड़ा, मकावल सरपंच प्रतिनिधि एवं पूर्व सरपंच मकावल खंगार राम मेघवाल ने उनका माला, साफ़ा पहनाकर उन्हें विदाई दी।
वही अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल एवं सहायक विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला,सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर एवं अरविंद कुमार ने भी उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत कर उन्हें उपहार भेंट कर विदाई दी।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ रेवदर ने अध्यक्ष रणजीत कुमार वणिका के नेतृत्व में माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया एवं उपहार भेंट कर उन्हें विदाई दी। वही रोजगार सहायक संघ ने भी उनका माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया एवं उपहार भेंट कर विदाई दी।
इस दौरान ग्राम पंचायत सोनेला के सरपंच पीराराम मेघवाल, गणपत सिंह निम्बोडा, वगताराम चौधरी, देवीदान चारण करोटी,मगरीवाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच मफाराम भील एवं ग्राम विकास अधिकारी द्वारा भी उपहार भेंट किया गया।
इस दौरान सहायक प्रशासनिक अधिकारी रणजीत जीनगर ने सेवानिवृत्त होने जा रहे सहायक विकास अधिकारी हीराराम भाट के बारे में बताया कि उन्होंने अपनी सेवा के साथ ही अपने परिवार की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाई हैं। आज उनके पुत्र अच्छी शिक्षा प्राप्त कर उनके लिए एक प्रकार से अच्छी जगह बना रहे हैं। यह एक पिता की अपने परिवार के बच्चों के प्रति जिम्मेदारी होती हैं। जिसका हीराराम ने बखूबी पालन किया है एवं परिवार पूरा सेटल हैं। उन्होंने कर्म क्षेत्र के साथ ही परिवार की जिम्मेदारी भी निभाई हैं।जो वाक़ई बहुत ही उत्कृष्ट उदाहरण हैं।
इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी महेंद्र खंडेलवाल, रमेश सुथार, रतन सिंह देवड़ा, लक्ष्मी लाल जीनगर, रमेश प्रजापत, पवन ओसवाल, कन्हैया लाल लखारा,श्रवण कुमार मेघवाल, कृष्णलाल राणा, कमलेश पुरोहित, गोविन्द सैनी, डूंगरसिंह देवड़ा, प्रभु राम देवासी, प्रकाश देवासी, हितेश बामणिया, रतनदीप सिंह, सुनील माथुर, प्रवीण सुथार,राजेश टेलर,राजकुमार नागर आदि मौजूद थे।
इस दौरान पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रकाश मेघवाल, पूर्व सरपंच पीथापुरा नानजीराम देवासी, गणपत भाई पुरोहित, गणपत भाई पुरोहित बांट, हमीराराम देवासी, अर्जुनसिंह, गोविन्द, रणजीत सिंह, प्रवीण दवे, भैराराम चौधरी बाँट एवं हीराराम जी के रिश्तेदारों की भी काफी संख्या थी। उन्होंने हीराराम जी का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया एवं गुलाल डालकर विदाई दी।
कार्यक्रम के अंत में हीराराम जी ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम समापन पर आए विधायक जगसीराम कोली ने भी हीराराम जी का माला पहनाकर स्वागत किया एवं विदाई दी।