मण्डार। कांग्रेस नेता और राष्ट्रीय तुरी संघ, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष हीरा राम तुरी (भाट) का आज मण्डार में युवा व्यापारियों ने साफा एवं माला पहनाकर स्वागत किया।
गौरतलब है कि हीराराम भाट, राजस्थान सरकार में अतिरिक्त खण्ड विकास अधिकारी के पद से सेवानिवृत हैं। हीराराम भाट ने बताया कि वे सेवानिवृत्ति के बाद समाज सेवा की भावना को पूरा करने और साथ ही समाज के लोगों में जगी अपेक्षा को पूरा करने के लिए राजनीति में भी सक्रिय हैं।
इस दौरान भला राम चौधरी, कांतिलाल मेघवाल, रेवाराम प्रजापत, रमेश चौधरी, वचनाराम दर्जी, कांतिलाल चौधरी, शान्तिलाल सहित कई व्यापारी बंधु मौजूद थे। हीराराम भाट ने बताया कि किसानों, मजदूरों, व्यापारियों और समाज का विकास करना ही मेरा लक्ष्य हैं।