मण्डार। पहली बार होली के अवसर पर इंद्र देव ने भी धुलेटी खेली।
शुभ मुहूर्त में होलिका दहन के बाद रात में इंद्र देव ने भी बारिश बरसाकर कर एक प्रकार से धुलेटी खेली। यह कई वर्षो के बाद पहली बार हुआ है जब होली के दिन बारिश आई हो।
सोमवार को बस स्टैंड पर स्थित होली चौक में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा की उपस्थिति में शुभ मुहूर्त में पूजन कर होलिका दहन किया गया। उसके बाद तीन रास्ता पर स्थित होली चौक में भी होलिका दहन किया गया। इस दौरान ग्रामवासियों ने अच्छे वर्ष की कामना की एवं होलिका में नारियल आदि अर्पित किए।
होलिका दहन के पूर्व में एवं होलिका दहन के बाद भी बस स्टैंड स्थित होली चौक एवं तीन रास्ता स्थित होली चौक में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों ने भी गेर नृत्य कर कार्यक्रम में शानदार शमा बांधा। वही रात में हर जाति-वर्ग के गेरियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में ढूंढ वाले घर जाकर नन्हें बच्चों का ढूंढ़ोत्सव संस्कार किया गया।
आज मंगलवार को धुलेटी के दिन सुबह होलिका का पूजन आदि कर ग्रामीणों ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इस रंगों के त्योहार होली पर नन्हें-मुन्ने बच्चों के साथ-साथ युवा, बुजुर्ग भी एक दूसरे को रंग लगाकर धुलेटी मना रहे थे।