जेतावाड़ा। वर्तमान समय में अच्छे संस्कारों का बीजारोपण जरूरी है, प्राचीन भारतीय ग्रन्थ रामायण, वर्तमान में जीवन जीने का सही मार्ग प्रशस्त करता हैं।
आचार्य योग तिलक सूरीश्वरजी महाराज द्वारा जेतावाड़ा गांव में दो दिवसीय प्रवचन दिया गया। जहां पर जैन बंधुओं के साथ-साथ हर जाति के लोगों ने बड़े ही सहज भाव एवं आत्मीयता के साथ प्रवचनों को सुना एवं आत्मसात किया।
इस दौरान माँ सेवा ट्रस्ट के संस्थापक प्रवीण भाई शाह, चंदू भाई, भरत भाई, रसिक भाई, रमेश भाई, हरिश्चन्द्र भाई, पूर्व प्रधान कालूराम चौधरी, जेतावाड़ा कार्यवाहक सरपंच शान्तिलाल, मणिदास संत, करसन संत,खंगाराराम चौधरी सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। कल बाँट में होगा आचार्य जी का प्रवचन।