अनादरा। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अनादरा में आज वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। साथ ही इस दौरान विद्यालय के पूर्व विद्यार्थियों तथा भामाशाहों के लिए भी सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत के मुख्य आतिथ्य में शुरु किया गया। इस मौके पर माँ सरस्वती वंदना के पश्चात सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों एवं विद्यालय के बालक-बालिकाओं द्वारा एक से बढ़कर एक शानदार प्रस्तुतियां दी गई। कार्यक्रम में आएं अतिथियों का साफा व माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सरपंच गुलाब कंवर ने बताया कि राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक शिक्षा को लेकर कई योजनाओं संचालित है।
हमें आवश्यकता है कि हम उनका लाभ उठाकर समाज के हर बालक-बालिकाओं को शिक्षा प्रदान करें। इसके लिए जरूरी है कि अभिभावकगण स्कूल में जाकर समय-समय पर बच्चों की गतिविधियों की जानकारी रखें, उन्हें प्रोत्साहित करें तथा शिक्षकों से निरंतर संवाद करें। उन्होंने बताया कि शिक्षा के साथ ही खेलकूद व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल बच्चों को भी प्रोत्साहित करना जरुरी है। इस,अवसर पर प्रिंसिपल गोवाराम गरासिया, पूर्व उपसरपंच राजेन्द्र सिंह सोलंकी, करोड़ी ध्वज कोठार के महंत रामशरण दास महाराज ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच केसाराम कोली, गोविन्द राम चौधरी, पूर्व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रावत सिंह चौहान, पूराराम गरासिया, सुरेश सोनी, भाजयुमो के कार्यकर्ता लक्ष्मण राम कोली, ग्रामदानी से नाथुराम चौधरी, अनादरा ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, पुनमाराम चौधरी, अगराराम चौधरी सहित अनादरा विद्यालय के शिक्षक गणपत लाल, राजेन्द्र मीणा,कामिनी परिहार,शहनाज़ ,वसुन्धरा कंवर, सुरेश विश्नोई, रणजीत चौधरी, भूबाराम सहित बडी संख्या में अभिभावक, ग्रामवासी तथा बालक-बालिकाओं की उपस्थित रही।