मण्डार। विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वयं भामाशाह बनकर लगभग पचास हजार रुपये की लागत से 250 बालिकाओं को स्वेटर का वितरण किया गया।
जो कि बहुत ही अच्छी पहल हैं।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में आज राज्य सरकार के आदेशानुसार वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन मण्डार ग्राम पंचायत के सरपंच परबतसिंह देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस अवसर पर आएं सभी अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वार्षिकोत्सव में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत किए गए विभिन्न कार्यक्रमों में तथा विभिन्न गतिविधियों में प्रथम आए छात्र-छात्राओं को भामाशाहों द्वारा दिल खोलकर पारितोषिक दिए गए। इस अवसर पर सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि छात्र जीवन का अनुशासन ही भविष्य के अच्छे नागरिक का निर्माण करता हैं। इस दौरान उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में कई नए प्रयोग कर सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को सुधारने की कोशिश की गई है इससे ना केवल नामांकन बढ़ा है साथ ही शिक्षा की गुणवत्ता में भी बड़ा सुधार हुआ है। प्रत्येक पंचायत अथवा गांवों में सैकड़ों स्कूलों को क्रमोन्नत किया गया, अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खोलें गए, बालिका शिक्षा मुफ्त की गई, बच्चों को निःशुल्क ड्रेस का वितरण किया साथ ही सिलाई के लिए खाते में 200 रुपए भी भेजे गए। साथ ही कई प्रकार की छात्रवृत्तियां दी जा रही है, होनहार छात्राओं को स्कूटी योजना, पोषाहार वितरण के साथ मुख्यमंत्री बाल गोपाल योजना में अच्छे स्वास्थ्य के लिए दूध का वितरण तथा शिक्षित तथा अनुभवी शिक्षकों द्वारा सरकारी स्कूलों में पढ़ाई करवाई जाती है। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा अपने बच्चों को सरकारी विद्यालय में पढ़ाने तथा भामाशाह से विद्यालय में दिल खोलकर सहयोग देकर विद्यालय की कमियों को दूर करने का आह्वान किया।
प्रिंसिपल कालूराम रावल द्वारा भी विद्यार्थियों को शिक्षा क्षेत्र में चल रही कई योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता महेश अग्रवाल, वार्ड पंच इम्तियाज भाटी, पीईईओ कालूराम रावल,कन्हैयालाल गर्ग, भूराराम मेघवाल, रामनिवास, परेश गर्ग, सतीश जोशी,चेतन कुमार मेघवाल,फौजाराम रावल, कालूराम जीनगर, सकीना बोहरा, अमराराम मेघवाल, चैनाराम मेघवाल,वसीम सोढा, मणिदास संत सहित कई अभिभावक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
विद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा स्वयं भामाशाह बनकर लगभग पचास हजार रुपये की लागत से 250 बालिकाओं को स्वेटर का वितरण किया गया। जो कि बहुत ही अच्छी पहल हैं। स्काउट प्रभारी सतीश जोशी द्वारा विद्यार्थियों के साथ मिलकर बहुत ही बढ़िया प्रदर्शनी लगाई गई जो कि आकर्षण का केंद्र बनी रही।