अनादरा। ग्राम पंचायत अनादरा में आज राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना इंदिरा रसोई योजना का शुभारंभ अनादरा सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत द्वारा फीता काटकर किया गया। सरपंच गुलाब कंवर शक्तावत ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सोच है कि अब कोई भूखा नहीं सोए। उसी सोच को सार्थक करने के लिए इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया हैं। अब अनादरा क्षेत्र में कोई भी भूखा नहीं सोएगा। इस शुभारंभ के अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं, सामाजिक कार्यकर्ता तथा कांग्रेस के पदाधिकारी ,कार्यकर्ता मौजूद रहे। सरपंच गुलाब कंवर ने बताया कि पिछले दिनों हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आम जनता को महंगाई से राहत देने के लिए महंगाई राहत कैंप शुरू किए गए थे। जिसमें 10 महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजनाओं का समावेश था।
साथ ही मुख्यमंत्री ने अपनी घोषणाओं में ग्रामीण क्षेत्रों में भी इंदिरा रसोई खोलने की घोषणा भी की थी जिसे आज पूरा किया गया। इंदिरा रसोई योजना में गरीब, कमजोर तबके के लोगों को मात्र 8 रुपये में भरपेट खाना दिया जाएगा। अनादरा में स्वयंसहायता समूह की महिलाओं द्वारा इस योजना को संचालित किया जाएगा। योजना की शुरुआत में सरपंच अनादरा गुलाब कंवर तथा गांव से आए मेहमानों को कूपन कटवाकर भोजन कराया एवं स्वयं सरपंच ने भी कूपन कटवा कर भोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं को राज्य सरकार की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, वृद्धावस्था योजना, दिव्यांग तथा विधवा पेंशन में जो बढ़ोतरी की गई है उस संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही राज्य सरकार द्वारा लोगों को निःशुल्क घरेलू बिजली, किसानों के लिए निःशुल्क बिजली तथा घर की महिला मुखिया को स्मार्टफोन देने के कार्य की महिलाओं द्वारा मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई। इस अवसर पर आई हुई महिलाओं एवं आमजन को भोजन करवा कर योजना का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर सरपंच प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह सोलंकी, ग्राम विकास अधिकारी लक्ष्मीलाल जीनगर, अखिलेश कुमार यादव, फकीर मोहम्मद, एडवोकेट उदय सिंह सोलंकी, कानाराम मेघवाल,चेतन राव, हरिराम मेघवाल, फारूक मोहम्मद, नूर मोहम्मद, हरिराम गरासिया, सीता बहन राव सहित भारी संख्या में स्वयं सहायता समूह की महिलाएं वार्ड पंच और गांव की महिलाएं एवं ग्रामवासी मौजूद थे।