रेवदर। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो,क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही द्वारा के.पी संघवी राजकीय महाविद्यालय, रेवदर के परिसर में अमृत यात्रा प्रदर्शनी के दूसरे दिन विभिन्न प्रतियोगिता एवं वार्ताकार के द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही के परीवीक्षा अधिकारी अशोक कुमार ने पालनहार योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, मुख्यमंत्री वृद्धजन सम्मान पेंशन योजना, मुख्यमंत्री एकल नारी सम्मान पेंशन योजना एवं सिलिकोसिस नीति, 2019 के बारे में जानकारी प्रदान की गई।
वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी (आयुष) डॉ मनीष शर्मा ने स्वस्थ रहने के लिए नियमित दिनचर्या,योग प्राणायाम एवं संतुलित भोजन के महत्व पर जानकारी प्रदान की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ कुलदीप सिंह भाटी ने विद्यार्थियों को ब्रह्मुहूर्त में अध्ययन करने की उपयोगिता पर जानकारी प्रदान की।भाटी ने युवा पीढ़ी को नशे एवं फास्ट फूड से दूर रहने की अपील की। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष कराडिया ने आयुर्वेद विभाग में निःशुल्क उपचार योजना एवं पंचकर्म के बारे में जानकारी प्रदान की। ब्यूरो के प्रभारी अधिकारी फूलचंद गहलोत ने आजादी के अमृत महोत्सव,सुकन्या समृद्धि योजना, टीकाकरण के महत्व,एकल प्लास्टिक उपयोग के दुष्परिणाम, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना एवं जी-20 में भारत की अध्यक्षता पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान मौखिक प्रश्नोत्तरी,पेंटिंग प्रतियोगिता,देशभक्ति कविता वाचन का आयोजन किया गया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। प्रदर्शनी अवलोकन के लिए लॉर्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल, गुरुकुल विद्या मंदिर एवं के.पी संघवी राजकीय महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, आयुष विभाग, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग,डाक विभाग,एस.बी.आई, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य मुकेश कुमार मीणा,डॉ अभिलाषा पुरोहित, चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेश कुमार मेघवाल, मोहन किशन राजपुरोहित,सागरमल सोनी,मुकेश कुमार शर्मा,जितेंद्र सिंह देवड़ा,हितेंद्रपाल, हीरालाल,राजेंद्र कुमार एवं महिला आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।