मण्डार। बीके डॉ गीता बहन को काउंसलिंग एंड स्पिरिचुअल हेल्थ क्षेत्र में साउथवेस्टर्न अमेरिकन यूनिवर्सिटी द्वारा डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की गई।
जिस पर पत्रकार संघ-जार के उदयपुर इकाई के सदस्य गोविन्द कुमार-संपादक गांवों का संगी द्वारा पत्रकार संघ-जार की तरफ से बीके डॉ गीता बहन का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया।
गौरतलब है कि बीके डॉ गीता बहन काउंसलिंग एंड स्पिरिचुअल हेल्थ क्षेत्र में काफी लोकप्रिय हैं। अभी वर्तमान में आप बृह्मकुमारी संस्थान के भीनमाल सेंटर जिला जालौर राजस्थान में सेवा प्रदान कर रही हैं।
आपके सेवा कार्यो से कई लोगों का जीवन बदला हैं। आज बृह्मकुमारी संस्थान के मण्डार सेंटर पर अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज आयोजित कार्यक्रम में मण्डार सेंटर से बीके शैल बहन, बीके गुंजन बहन एवं रानीवाड़ा सेंटर से आए बीके सुनीता बहन द्वारा बीके डॉ गीता बहन का भव्य स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में आए बहुत से लोगों द्वारा भी भव्य स्वागत किया गया।
आज के अलौकिक रक्षाबंधन कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए बीके डॉ गीता बहन ने बताया कि यह ईश्वरीय प्रेम का बंधन है,पवित्रता की प्रतिज्ञा की सरगम हैं राखी। उन्होंने बताया कि हमें अपने इस मानव जीवन का सदुपयोग करना है, हर क्षण का उचित उपयोग करना हैं। इस दौरान आए नागरिकों को राखी बांधी गई एवं प्रसाद वितरित किया गया। इस दौरान महेंद्र खण्डेलवाल, मफतलाल बुनकर, गंगाराम गर्ग, प्रागाराम चौधरी, रावताराम चौधरी, जयंतीलाल, मयूर, अमराराम मेघवाल, मंछाराम,परेश कुमार, कुलदीप जोशी, पीथाराम माली, रमेश कुमार, अरविंद सहित कई माता-बहने भी कार्यक्रम में उपस्थित थी।