मण्डार। अतिक्रमी सोमाराम द्वारा भ्रष्टाचारियों के आशीर्वाद स्वरूप करीब 30 लाख रुपये की सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर दिया गया।
गौरतलब है कि कुछ माह पूर्व भी अतिक्रमी सोमाराम जवाराम घांची द्वारा इसी मैनी वाले मार्ग पर अवैध अतिक्रमण कर सरकारी भूमि हड़पी थी। जिसकी कीमत लाखों रुपये में हैं।
आज जब अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था उस समय, मण्डार ग्राम विकास अधिकारी प्रवीण सुथार एवं मण्डार सरपंच परबत सिंह को इस अवैध अतिक्रमण के संबंध में फ़ोटो के साथ दोपहर करीब दो बजे सूचना दी गई थी।
सरपंच परबत सिंह द्वारा कहा गया था कि स्वयं पार्टी सोमाराम घांची द्वारा तारबंदी की गई हैं। जो कि गलत हैं।
जिस पर उन्होंने तुरन्त ही अवैध अतिक्रमण हटाने की बात कही थी। लेकिन अभी शाम तक अवैध अतिक्रमण हटाने की बजाय, जब मौके पर जाकर देखा तो पूरी भूमि पर सीमेंट पिलर लगाए गए है एवं चारों तरफ कांटेदार तारबंदी की गई हैं।
इससें एक संकेत सीधा जाता है कि अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमी को ग्राम पंचायत मण्डार एवं कानून का कोई डर नहीं हैं। साथ ही एक संदेश यह भी जनता में जा रहा है कि आखिर दबंग, युवा सरपंच परबत सिंह के कार्यकाल में, वो कौन भ्रष्टाचारी है जिसकी मेहरबानी से अवैध अतिक्रमण किया गया हैं?
आखिर अवैध अतिक्रमण करने वाले अतिक्रमी में कोई भय क्यों नहीं हैं?
क्या मण्डार ग्राम पंचायत का, कानून का, इकबाल खत्म हो गया है?
जो अवैध अतिक्रमणकारियों के हौंसले बुलंद हो रहे हैं। साथ ही उपखंड स्तर और जिला स्तर के सरकारी कार्मिक क्या कोई कार्रवाई करेंगे?