मण्डार। दिल्ली-कांडला नेशनल हाइवे रोड पर जैन बगीची के सामने नेशनल हाइवे के दूसरी तरफ अतिक्रमी द्वारा अपनी रजिस्ट्री शुदा भूमि से करीब 1500 फ़ीट अवैध अतिक्रमण किया गया हैं।
यह भूमि गायों का गुंदरा यानी आखरिया हैं। यहां पशुओं के पानी पीने का अवाड़ा, पक्षियों के लिए दाना चुगने का चबूतरा तक बना हुआ हैं। फिर भी अतिक्रमी ने जमीन पर अवैध अतिक्रमण कर दिया, जिम्मेदार मौन हैं।
साथ ही अतिक्रमी द्वारा सरकारी हैण्डपम्प को भी खत्म करने की साजिश की गई हैं। जिसमें ग्राम पंचायत मंडार के जिम्मेदार भी शामिल हैं। हैण्डपम्प को अतिक्रमी ने मिट्टी में दबा दिया है ताकि कोई व्यक्ति पानी नहीं पी सकें।
उन्होंने तो हैण्डपम्प को वहाँ से हटाने के लिए भी कार्य कर दिया था। मगर विरोध होने पर हटा नहीं पाए। आज स्थिति यह है कि हैण्डपम्प तो है, पानी भी खूब है मगर पानी पीने की स्थिति नहीं हैं।
कोई भी व्यक्ति खुद बैठकर भी पानी नहीं पी सकता है मटका या कोई बर्तन में पानी भरना तो दूर की बात हैं। यह सरकारी हैण्डपम्प की हत्या करने की साजिश हैं। इस भीषण गर्मी में यह सरकारी हैण्डपम्प लोगों को काफी राहत दे सकता हैं। लोगों की पानी की समस्या का समाधान कर सकता हैं।
सिस्टम में बैठें जिम्मेदारों से निवेदन है कि कुम्भकर्णी नींद से जागें, पुण्य का काम करें।