सिरोही। पुलिस विभाग द्वारा अभियान के दौरान बिना नम्बर के वाहन, चोरी के वाहन एवं अवैध खनन को आश्रय देने वाले माफिया, वाॅट्सऐप गु्रप, एस्कोर्ट करने वाले व्यक्ति इत्यादि के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावे।
जिले में खनिज विभाग के साथ राजस्व विभाग, वन विभाग, पुलिस विभाग तथा परिवहन विभाग के साथ अवैध खनन, निर्गमन एवं भण्डारण के विरूद्व विशेष अभियान 14 जून तक के लिए चलाया जा रहा है। अभियान की प्रगति के संबंध में जिला कलक्टर डाॅ भवंर लाल ने गठित एस.आई.टी. की जिला मुख्यालय पर स्थित राजीव गाधी सेवा केन्द्र के वीसी हाॅल से संबंधित जिला स्तरीय एवं वीसी के माध्यम से उपखण्ड स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली गई। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेशानुसार दो दलो का गठन किया गया है।
जिसमें राजस्व विभाग से उपखण्ड स्तर का अधिकारी, खान विभाग से खनि अभियन्ता/सहायक खनि अभियन्ता/भू-वैज्ञानिक/तकनीकी कर्मचारी, पुुलिस विभाग से उप अधीक्षक स्तर का अधिकारी, वन विभाग से ए.सी.एफ/रेंजर, परिवहन विभाग से निरीक्षक/उप निरीक्षक को नियुक्त किया जाकर निर्देश दिये गये है कि गठित दलो द्वारा सम्पूर्ण जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के विरूद्व राउण्ड दी क्लाक आकस्मिक जांच करें।
अभियान के दौरान खान विभाग द्वारा अभियान में लक्ष्य निर्धारण ना करते हुए खनन माफियाओं के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, कार्यवाही आकस्मिक की जाये, राजस्व विभाग द्वारा खातेदारी भूमि में अवैध खनन होने पर खातेदारी निरस्ती की कार्यवाही की जावे तथा संयुक्त अभियान के दौरान क्षेत्र के संबंधित पटवारी/गिरदावर मौके पर मय रिकाॅर्ड उपस्थित रहें। वन विभाग द्वारा वन क्षेत्र में अवैध खनन स्थल एवं परिवहन पर कार्यवाही, वन क्षेत्रों में अवैध खनन/परिवहन के उपयोग में आने वाले रास्तों पर विशेष निगरानी रखी जावे।
पुलिस विभाग द्वारा संयुक्त जांच दल की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु समुचित पुलिस जाब्ते का नियोजन, अवैध विस्फोटक के इस्तेमाल पर विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस द्वारा कार्यवाही, वन/खान नियमों के अलावा आईपीसी की धाराओं में कार्यवाही की जाए, जो कि गैर-जमानती होने से अधिक प्रभावी हो सके तथा पुलिस विभाग द्वारा अभियान के दौरान बिना नम्बर के वाहन, चोरी के वाहन एवं अवैध खनन को आश्रय देने वाले माफिया, वाॅट्सऐप गु्रप, एस्कोर्ट करने वाले व्यक्ति इत्यादि के विरूद्ध भी कार्यवाही की जावे।
जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि अभियान के दौरान प्रभावी कार्यवाही के लिए जिले में अवैध खनन/निर्गमन/भण्डारण के प्रोन क्षेत्रो को चिह्नित कर उन क्षेत्रो में विशेष कार्यवाही कर पूर्णतया अंकुश लगाए।
खनि अभियंता लक्ष्मी नारायण कुमावत ने बताया कि पुलिस विभाग की सहायता से ( 15 से 17 मई तक) संयुक्त कार्यवाही करते हुए कुल 17 प्रकरण बनाये जा कर 17 वाहनो को मय खनिज जब्त किया गया है। 09 प्रकरणो में प्रथम सूचना रिपोर्ट संबधित पुलिस थानो में दर्ज करवाई गई है तथा राशि रूपये 2,91,000/-की शास्ती वसूल की गई है। जिला कलक्टर ने अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर दिए, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश।
जिला कलक्टर ने पेयजल, मनरेगा एव प्रधानमंत्री आवास योजना, कृषि आदान अनुदान, प्रशासन गावों एवं शहरों के संग अभियान का फोलोअप शिविर की समीक्षा की तथा कार्य योजना के अनुसार संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण के सचिव एवं अति0 जिला कलक्टर कालूराम खौड ने संबंधित विभागों की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।