सिरोही/सोरड़ा। राज्यमंत्री ओटाराम देवासी से मिला परिवार एवं एसपी सिरोही को बुलाया मंत्री ने सर्किट हाउस। कहते है कि यदि पुलिस ईमानदारी से चाहें तो समाज से ना केवल अपराध कम हो सकते है बल्कि हर घटना का त्वरित खुलासा भी हो सकता हैं। पुलिस कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण अंग हैं। बस इस अंग का कानून व्यवस्था बनाए रखने में सही उपयोग हो अन्यथा अपराध चरम सीमा प्राप्त करेगा।
पदमाराम के परिवार ने मंत्री से किया निवेदन कि इस हत्याकांड केस की जांच में विलंब के कारण की तरफ ध्यान आकर्षित करावें एवं हमें उचित न्याय दिलाने में हमारी मदद करावे।
गौरतलब है कि 16.02.24 को रात्रि 2 बजे स्वर्गीय पदमा राम पुत्र नारणाराम चौधरी गांव सोरडा तहसील मंडार सिरोही , अपने पुश्तैनी घर पर सो रहा था। रात को घर की छत पर पत्थर की आवाज आने से जागकर वह अपने घर के आस-पास देखने गया तो फाटक के पास लगे हुए तार से उलझ कर जल गया एवं उसी वक्त मृत्यु हो गई।
अभी तक किए गए प्रयासों का विवरण
- घटना उसी वक्त मण्डार पुलिस थाना को सूचित कर दी गई थीं।
- 09.03.24 को क्षेत्र के लोगो ने भारी संख्या में धरना दिया और
Dy sp रेवदर
SDM रेवदर
DM सिरोही
SP सिरोही
IG police रेंज पाली
Home minister राजस्थान
CMO ऑफिस राजस्थान सहित सभी
मीडिया को इन सभी लोगो को ज्ञापन की कॉपी दी गई थी। - अभी तक पांच बार मंड़ार में क्षेत्र के लोगो द्वारा जांच में विलंब के लिए धरना दिया गया। हर बार dy sp रेवदर को बुलाया गया , हर बार आश्वाशन दिया गया ।
- पुलिस महानिरीक्षक राजस्थान को ज्ञापन दिया गया 28.6.24
- 03.04.24 को आबूरोड में एक कार्यक्रम में पधारे मुख्यमंत्री महोदय राजस्थान सरकार को निजी तौर पर ज्ञापन दिया गया पुलिस अधिकारी को जल्दी जांच हेतु निर्देश भी दिए गए थे।
- सांसद महोदय लुंबा राम चौधरी को ज्ञापन दिया गया 10.07.27 और SP सिरोही से सांसद के साथ मिलकर आए।
- क्षेत्र के लोगो द्वारा सहयोग हेतु बनाई गई 20 लोगों की कमिटी हर 15 दिन में dy sp रेवदर से जाकर मिलती है।
पदमाराम के परिवार के लोगों ने बताया कि हम परिवार के लोगों ने अपना पॉलीग्राफी टेस्ट भी करवा दिया है , फिर भी अभी तक किसी तरह का कोई पुलिस अपडेट नहीं दे रही है और न कुछ खुलासा कर रही है। आज भी हमारे परिवार पर दुःख का साया है , आज भी हमें शक और संदेह है कि यदि इस तरह इस खुलासे में विलंब हुआ तो हमारे परिवार पर हमला हो सकता है और हमारे परिवार के किसी और सदस्य की भी इसी तरह हत्या हो सकती है। हम पूरे खौफ और डर के माहौल में जी रहे है। इस तरह हम पीड़ित परिवार द्वारा और सहयोग करने वाले समय क्षेत्र के लोगो द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद आज तक जांच में विलंब चल रहा है। उन्होंने मंत्री ओटाराम देवासी एवं एसपी सिरोही से जल्द पदमाराम हत्याकांड का खुलासा करने की गुहार लगाई। इस दौरान राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, एसपी सिरोही, पूर्व विधायक रेवदर जगसीराम कोली, भाजपा नेता कालूराम चौधरी एवं पदमाराम के परिवार के लोग मौजूद थे।