सिरोही। प्रदेश सरकार द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत राज्य के समस्त स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थियों द्वारा 12 अगस्त को एक ही समय में देश भक्ति के गीतों का गायन आयोजित किया जाना है।
जिसके तहत जिला कलक्टर डाॅ भंवरलाल के दिशा निर्देश पर शिक्षा अधिकारियों ने बैठक का आयोजन कर कार्य योजना को मूर्त रूप दिया।
इस संदर्भ में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सिरोही में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भंवरसिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी गंगा कलावन्त, सीबीईओ हीरालाल माली, एडीपीसी मांगीलाल गर्ग, कान्तिलाल खत्री, दुर्गेश गर्ग, नरेश परमार ने राज्य सरकार की गाइड लाईन अनुसार विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया कि उक्त दिवस को 5000 छात्र-छात्राएं अरविन्द पैवेलियन सिरोही में सामूहिक रूप से देशभक्ति गीतों का सुर,ताल से गायन कर आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निर्धारित कार्यक्रम को सफल बनायेंगे। इसके लिए जिला मुख्यालय के सभी सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य जगदीश सिंह आढा, दलपतराज खत्री, प्रमीला सिन्दल, भगवतसिंह देवडा, नवीन माथुर, कालूराम, प्रवीण कुमार खत्री, अजीतसिंह गोहिल, सतीशचन्द्र यादव, सूरज कुमार परिहार, अनिता चव्हाण, दिलीपसिंह भाटी एवं दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित रहे।