सिरोही। मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ टी शुभ मंगला ने हर घर तिंरगा कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में बैठक लेकर संबंधित अधिकारियों से कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की शृंखला में जिले में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिंरगा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
जिसमें जिले के सभी सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों सहित आवासों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया जाएगा। उन्होंने कहा कि संशोधित ध्वज संहिता के अनुरूप ध्वजारोहण के लिए आमजन को अधिकाधिक प्रेरित कर ‘‘ हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम को सफल बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि एक लाख तिरंगा इस जिले को आवंटित हुआ है, जिसके ग्राम स्तर तक वितरण व्यवस्था प्रक्रिया के बारें में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में लेकर मनाए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अति. मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रदीप दवे समेत संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।