सिरोड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 8 सालों में गरीब एवं आमजन के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आजादी का अमृत महोत्सव आदि पर विधायक जगसीराम कोली ने जानकारी प्रदान की।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केंद्रीय संचार ब्यूरो, क्षेत्रीय कार्यालय, सिरोही एवं लीड बैंक, डाक विभाग, महिला बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, पंचायत राज विभाग के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव, सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 8 साल पर जन जागरूकता कार्यक्रम राजीव गांधी सेवा केंद्र परिसर सिरोडी में रेवदर विधायक जगसीराम कोली, सिरोड़ी सरपंच शैतान सिंह देवड़ा, उपसरपंच जगाराम माली, लीड बैंक के वित्तीय सलाहकार गोपाल सिंह राठौड़, वरिष्ठ योग प्रशिक्षक भीक सिंह भाटी, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबू खां शेख, वार्ड पंच गोविंद जैन के आतिथ्य में आयोजित किया गया।
रेवदर विधायक जगसीराम कोली ने ग्रामीणों से अपील की जागरूक होकर जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेवे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा 8 सालों में गरीब एवं आमजन के कल्याण के लिए संचालित प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, गरीब कल्याण योजना, आजादी का अमृत महोत्सव पर जानकारी प्रदान की।
लीड बैंक के सलाहकार गोपाल सिंह राठौड़ ने प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा व जीवन ज्योति बीमा योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की।
डाक विभाग के लाखाराम ने सुकन्या समृद्धि योजना एवं डाक विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। स्वच्छ भारत मिशन के जिला परियोजना समन्वयक चांदु खां ने स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की। उन्होंने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर्यावरण के लिए बहुत ही घातक है। उन्होंने ठोस एवं तरल कचरे के निपटान के प्रावधानों के बारे में जानकारी प्रदान की। रेवदर ब्लॉक चिकित्सालय से टी. बी प्रकोष्ठ के एस.टी.एल. एस. गौतम वैष्णव ने राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत टी.बी के मुफ्त उपचार की उपलब्धता एवं टी.बी के लक्षणों पर जानकारी प्रदान की। सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी बाबू खां शेख ने आजादी का अमृत महोत्सव एवं दुरस्थ शिक्षा के महत्व पर जानकारी प्रदान की, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कॉर्डिनेटर कैलाशचंद्र राव ने स्टाल लगाकर स्वच्छ भारत मिशन पर जानकारी प्रदान की।सरपंच शैतान सिंह देवड़ा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वयं सहायता समूह के लाभ पर जानकारी प्रदान की।कार्यक्रम के दौरान पुरुष वर्ग एवं महिला वर्ग की अलग-अलग रस्साकशी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवम विजेताओं को विभाग की ओर से पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। श्रीमती लीला देवी तेरहताली पार्टी-पाली के द्वारा कार्यक्रम को रोचक बनाने के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।कार्यक्रम के दौरान व्याख्याता कंचन शेखावत, वार्ड पंच नारायण लाल, देवाराम, निरमा पुरोहित, ललिता कुमारी, पंचायत सहायक श्रवण सिंह, एनवाईसी हीरेंद् कुमार इत्यादि उपस्थित थे।