रेवदर। उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम की अध्यक्षता में आज माह के दूसरे गुरुवार को पंचायत समिति वीसी कक्ष में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मण्डार के एक जागरूक ग्रामीण ने मेगा हाइवे सड़क सीमा में एवं रास्तें की भूमि पर नियम विरुद्ध आवासीय भूमि में बन रहे व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के विरुद्ध शिकायत पेश की एवं निर्माण कार्य को रोकने की मांग की। उन्होंने शिकायत में बताया कि ऐसे निर्माण से सड़क दुर्घटना में जनहानि की संभावना हैं। वही मण्डार के एक अन्य ग्रामीण ने भी शिकायत पेश की जिसमें उन्होंने बताया कि मण्डार बस स्टैंड पर जवाहर रोजगार योजना अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं के स्वरोजगार हेतु ग्राम पंचायत मण्डार द्वारा दो दुकानों का निर्माण किया गया था। लेकिन नियम विरुद्ध दुकानों का आवंटन किया गया एवं दुकानदार द्वारा दुकान के बाहर मेगा हाइवे सड़क सीमा में नियम विरुद्ध करीब 30 फीट अवैध अतिक्रमण कर लोक न्यूसेंस पैदा किया हैं। गौरतलब है कि इसी मण्डार बस स्टैंड पर ऐसे ही लोक न्यूसेंस की वजह से पूर्व में हुए सड़क हादसों में करीब 4 लोग अपनी जिंदगी गंवा चुके हैं। उन्होंने दुकान आवंटन की जांच करने एवं शिक्षित बेरोजगारों को दुकान आवंटन करने एवं लोक न्यूसेंस बनें अवैध अतिक्रमण को हटाने की मांग की। ताकि भविष्य में कोई जनहानि नहीं हो। जनसुनवाई में पूर्व में दर्ज प्रकरणों पर भी चर्चा की गई। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम, तहसीलदार मनोहर सिंह, बीडीओ आवड़दान, नायब तहसीलदार मण्डार आसूराम नायक, जलदाय विभाग एईएन गोविन्द लाल मीणा, विद्युत विभाग एईएन कुलदीप कुमार शर्मा, ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी रितेश सांखला, कृषि विभाग से पुष्पेंद्र सिंह, हरकेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद थे।
You are here: Home / देश दुनिया / प्रशासनिक समाचार / आज द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
आज द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तरीय जनसुनवाई का हुआ आयोजन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन
मण्डार। कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जनजातीय गौरव पखवाड़ा के आयोजन के तहत प्रधानाचार्य चेतन कुमार वाणिका ने भगवान … आगे पढ़ें » about भगवान बिरसा मुंडा को श्रद्धांजलि अर्पित कर जनजातीय पखवाड़ा का किया गया आयोजन