जेतावाड़ा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आज जेतावाड़ा ग्राम पंचायत के स्कूल परिसर में शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विकसित भारत संकल्प यात्रा का रथ जेतावाड़ा गांव पहुंचा जिसका ढोल धमाकों के साथ स्वागत किया गया। मोदी गारंटी का लाभ लेने के लिए आज कार्यक्रम में महिलाओं की काफी उपस्थिति दर्ज हुई। इस यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया एवं विकसित भारत की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीणों को स्वास्थ्य विभाग के उम्मेद झाझरिया द्वारा आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड योजना, जन ओषधि योजना, जन आरोग्य योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व योजना आदि योजनाओं की जानकारी दी गई। वही कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी पुराराम चौहान द्वारा ग्रामीणों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी। कार्यक्रम में भाजपा नेता कालूराम चौधरी द्वारा केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई और ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की गई। उन्होंने बताया कि आज से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर प्राप्त होगा।
इस दौरान कार्यक्रम में अतिरिक्त विकास अधिकारी भरत सिंह वाघेला, भाजपा नेता कालूराम चौधरी, मंडल संयोजक कैलाश चौधरी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि और भाजपा नेता खंगार सिंह(पप्सा) वड़वज, सरपंच शांतिलाल, ग्राम विकास अधिकारी श्रवण कुमार गोयल, पंचायत समिति रेवदर कम्प्यूटर ऑपरेटर कैलाश कुमार मेघवाल, जलदाय विभाग जेईएन आकाश कुमावत, सहकारी समिति जेतावाड़ा से रणजीत सिंह, सहायक कृषि अधिकारी पुराराम चौहान, कृषि पर्यवेक्षक अमृत देवासी, शिक्षा विभाग से महेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, उपसरपंच नारायण सिंह बीका, हीरसिंह बीका किसान नेता, भाजपा नेता जीवाराम चौधरी, पटवारी गोमा राम, ब्लॉक स्वास्थ्य सुपरवाइजर उम्मेद झाझरिया, चिकित्सक उपेंद्र राव, एनएम मैडम, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, भारतीय किसान तहसील अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी, राशन डीलर शांतिलाल, भूराराम, करसन संत, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, जब्बरसिंह हुम्बड, नरेश सुथार,इण्डेन गैस एजेंसी मण्डार से ईश्वर सिंह और स्टाफ सहित कई लोग मौजूद थे।
इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए। आयोजित कार्यक्रम में हितेश जैन द्वारा मंच संचालन किया गया।