सिरोही। महिला किसान, शिल्प समृद्धि, लघु व्यवसाय, ग्रामीण, बकरी पालन, लघु व्यवसाय, कृषि आधारित लघु व्यवसाय, जीप, टैक्सी,डेयरी, इलेक्ट्रीक, बेटरी चलित रिक्शा आदि योजना के ऋण दिए जा रहे हैं।
राजस्थान अनुसूचित जाति जनजाति वित्त एवं विकास सहकारी निगम की और से अनुसूचित जाति वर्ग, अनुसूचित जनजाति, स्वच्छकार, दिव्यांग वर्गो एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए राष्ट्रीय निगम की विभिन्न ऋण परियोजनाओं के अन्तर्गत ऋण देने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर से बढाकर 31 जनवरी , 2022 तक कर दी गई है।
अनुजा निगम परियोजना प्रबन्धक ने बताया कि महिला समृद्धि, लघु ऋण वित्त योजना, महिला किसान, शिल्प समृद्धि, लघु व्यवसाय, ग्रामीण, बकरी पालन, लघु व्यवसाय, कृषि आधारित लघु व्यवसाय, जीप, टैक्सी,डेयरी, इलेक्ट्रीक, बेटरी चलित रिक्शा आदि योजना के ऋण दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि ऋण लेने के इच्छुक व्यक्ति आॅनलाईन अनुजा निगम के पोर्टल पर ई-मित्र या स्वयं की एस.एस. ओ. आई-डी के माध्यम से 31 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है। आवेदक द्वारा ऋण आवेदन पत्र के साथ जाति प्रमाण पत्र की प्रति, आधार कार्ड की प्रति (जन आधार प्लेट फार्म से सत्यापन),आवेदक के स्वयं के द्वारा सत्यापित वार्षिक आय प्रमाण पत्र, किसी भी बैंक या अन्य संस्था से ऋण नहीं होने का स्वयं द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र एवं जन आधार से लिंक खाता संख्या पास बुक आदि दस्तावेज की प्रतियां अपलोड करें।