रेवदर। किसी लोकसेवक के ट्रांसफर में भी दूरस्थ स्थान पर बड़ी संख्या में लोगों का विदाई देने आना यह साबित करता है कि लोकसेवक योग्य व्यक्तित्व वाला व्यक्ति हैं। आज सेलवाड़ा रोड़ पर स्थित श्री सरेसी माता जी मंदिर की तलहटी में जगदीश जी विश्नोई, तहसीलदार-रेवदर के ट्रांसफर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जगदीश जी विश्नोई द्वारा सिरोही जिले में कुल तीन साल तक सेवाएं दी गई। जिसमें करीब डेढ़ साल तक तहसीलदार रेवदर के रूप भी उत्कृष्ट सेवा प्रदान की गई।
आज आयोजित विदाई समारोह में आएं लोगों ने बताया कि तहसीलदार जगदीश जी विश्नोई ने अपनें संवाद कौशल, हसमुख चेहरे एवं संवेदनशील व्यवहार से हर किसी का दिल जीत लिया था। वर्तमान में यह एक मात्र ऐसे लोकसेवक है जिनका कोई भी विरोध नहीं हुआ एवं नहीं कोई नागरिक इनसे नाखुश हुआ। हर किसी को सहयोग करने की भावना के कारण हर कोई जगदीश जी विश्नोई का मुरीद होकर ही गया हैं। आयोजित कार्यक्रम में तहसीलदार जगदीश जी विश्नोई का ग्रामीणों ने फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया। साथ ही सिरोही जिले की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान उपखंड अधिकारी दुदाराम, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी सहित कई ग्रामीणों ने उनके व्यवहार, उनकी खूबियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान कार्यक्रम में पटवारी अजय जोशी द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
इनके ट्रांसफर पर आयोजित इनके विदाई समारोह में उपखंड अधिकारी दुदाराम, सीआई कपूराराम चौधरी, सीबीईओ पूनमसिंह सोलंकी, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, नायब तहसीलदार किशनलाल सैन, आसूराम नायक, मण्डार थानाधिकारी भंवरलाल माली, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी, रायपुर सरपंच छगनलाल कोली, पपसा वड़वज, विक्रम रावल, भटाणा सरपंच भवानी सिंह, जेईएन भागीरथ विश्नोई, कृष्णवीर सिंह रोहुआ, गणपत सिंह सेलवाड़ा,डूंगर सिंह सेलवाड़ा, रतनदीप सिंह राव ग्राम विकास अधिकारी सेलवाड़ा, तख्त सिंह, सहायक लोक अभियोजक चंदन सिंह राव, वकील मंडल से हरिसिंह राव, महेंद्र सिंह राव, दिनेश गर्ग, बाबूराम विश्नोई, जगदीश विश्नोई, आरआई गोविन्द जीनगर, शंकरलाल प्रजापत, पटवारी केसी विश्नोई, भंवर विश्नोई, अशोक विश्नोई, अजय जोशी, कमलेश जीनगर, केवदाराम, मफतलाल बुनकर, लखमाराम कोली, मनोज जीनगर, शकूर भाटी, अर्जुनराम उज्जैनिया,मानाराम कांस्टेबल, रमेश कुमार चौधरी, दिनेश कुमार चौधरी, हरकेश कुमार सहित कई कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे।
गांवों का संगी न्यूज़ ऐसे उत्कृष्ट व्यक्तित्व के धनी योग्य लोकसेवक जगदीश जी विश्नोई के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं करता हैं।