मण्डार। महामहिम राष्ट्रपति के नाम आज उपतहसील मण्डार में सौपा ज्ञापन।
अंबेडकर सेवा समिति एवं मेघवाल समाज मंडार द्वारा आज जालौर के सुराणा गांव में एक निजी विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 3 के छात्र इंद्र कुमार मेघवाल पुत्र देवाराम मेघवाल की विद्यालय के शिक्षक शैलसिंह नामक व्यक्ति द्वारा निर्मम पिटाई करने पर छात्र इंद्र कुमार को आखिर मौत का मुंह देखना पड़ा।
जिसकों लेकर संपूर्ण समाज में भारी जन-आक्रोश व्याप्त हुआ हैं।
आज मंडार के पुराना पंचायत भवन, बस स्टैंड से अंबेडकर सेवा समिति व मेघवाल समाज के सैकड़ों लोगों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपतहसील कार्यालय मंडार के मार्फत ज्ञापन देकर इंद्र कुमार मेघवाल के हत्यारे को कठोर से कठोर सजा देने, विद्यालय की मान्यता रद्द करने एवं परिवार के एक आश्रित सदस्य को सरकारी नौकरी देने साथ ही कम से कम 50 लाख रुपये की सहायता देने की मांग की गई हैं।
इस अवसर पर अंबेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष लवजीराम बुनकर, मफतलाल बुनकर, लवजीराम सोलंकी, आसुराम लुनिया, अमराराम बुनकर, चेलाराम, दलाराम, दिनेश कुमार कोली, विशाल कुमार, हितेश कुमार, धनाराम लखमा राम जयंतीलाल थानाराम, कांतिलाल सोलंकी, गणपत लाल पीथापुरा, मुकेश कुमार, राजेश कुमार, इंद्र कुमार, ईश्वरलाल, पिंटू राम, कैलाश कुमार, संजीव कुमार, भावेश कुमार, राहुल बुनकर, महेंद्र बुनकर, फूलचंद, सोनाराम राठौड़, छगनलाल, हरीश कुमार, हमीरा राम, जीवाराम समेत अंबेडकर सेवा समिति व मेघवाल समाज के सैकड़ों युवा बंधु उपस्थित थे।