सिरोही। कोरोना काल में शहर के लोगों को गांव की तरफ पलायन करना पड़ा, रोजी-रोटी का संकट उनके सामने खडा हो गया था।
शहरी क्षेत्र के लोगोें की इस परेशानी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समझा और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की। राज्य सरकार द्वारा मनरेगा की तर्ज पर इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना का शुभारम्भ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा राजधानी जयपुर में किया गया। जिसके अन्तर्गत जरूरतमन्द बेरोजगार परिवार को वर्ष में 100 दिन का गारंटीशुदा रोजगार प्रदान किया जायेगा। राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जिसे राजस्थान राज्य के 2.25 लाख श्रमिकों ने लाइव देखा। सिरोही जिला मुख्यालय पर इस योजना का उद्घाटन जिला प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी ने किया।
जिले के प्रभारी मंत्री एवं राज. विधानसभा के उप मुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी ने कहा कि आज बड़ा ही खुशी का दिन है, आप याद करो उस दिन को जब केन्द्र की यूपीए सरकार ने गांव के बेरोजगार, चाहे वो किसी भी उम्र का हो,महिला हो या पुरूष हो,सबकी बेरोजगारी को दृष्टिगत रखते हुए महात्मा गांधी ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सभी लोग मजबूरी बस पढ़ नहीं पाते, अच्छी शिक्षा के अभाव में अच्छा रोजगार नहीं मिल पाता हैं। मैं धन्यवाद देता हूँ उस वक्त की यूपीए सरकार को जिसने गांव के गरीब बेरोजगार की भावना को समझते हुए मनरेगा योजना शुरू की थी। उन्होंने कहा कि आज गांव का आदमी खुशहाल जीवन जी रहा है। गत दो वर्ष कोरोना जैसी महामारी इस धरती पर आई,कोरोना के कारण प्रदेश की अर्थव्यवस्था के साथ ही आमजन की आजीविका पर भी संकट आ गया था। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों की रोजी रोटी पर बड़ा संकट नहीं आया क्योंकि उनके लिए यूपीए सरकार द्वारा संचालित महात्मा गांधी नरेगा योजना बहुत कारगर साबित हुई। जबकि कोरोना आया तब लोगों को कुछ समझ नहीं आया, बड़ा ही वीभत्स समय था। लेकिन राजस्थान के मुख्यमंत्री ने शानदार मैनेजमेंट किया और केन्द्र सरकार ने भी उनकी तारीफ की। कोरोना काल में शहर के लोगों को गांव की तरफ पलायन करना पड़ा, रोजी-रोटी का संकट उनके सामने खडा हो गया था। शहरी क्षेत्र के लोगोें की इस परेशानी को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने समझा और वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना की घोषणा की। जिसकी चाहे वो पक्ष का विधायक हो या विपक्ष का सबने एक साथ जोरदार तालियों के साथ मुख्यमंत्रीजी की इस घोषणा का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब शहरी लोगों को भी रोजगार के लिए किसी की मदद की आवश्यकता नहीं होगी। अब उनको वर्ष में 100 दिन का रोजगार मिलेगा।
उन्होंने कहा कि मनरेगा योजना कारगार सिद्ध हुई है । उन्होंने कहा कि योजना का फायदा लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा रजिस्ट्रेशन करवाएं जाॅब कार्ड बनवाए, शहर के बेरोजगारो को अब कोई समस्या नहीं होगी। उन्होंने कहा कि इस प्रभार के जिले में कई नवाचार के साथ सर्वागीण विकास हुआ है। उन्होंने सिरोही में मेडिकल काॅलेज, नर्सिग, विद्यालय क्रमोन्नत, लाईब्रेरी, अग्रेजी माध्यम स्कूल, इंदिरा रसोई, खेल मैदान इत्यादी के कार्यो की सराहना की। उन्होंने हाल में चल रहें राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का भी जिक्र किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री सलाहकार एवं क्षेत्रीय विधायक संयम लोढा ने कहा कि आज बहुत ऐतिहासिक दिन है, पूरे भारत वर्ष में पहली बार नगरीय क्षेत्र में शहर में रहने वाले लोगों को रोजगार का सरकार ने अधिकार दिया है। जब कोरोना आया था, काम बंद थे, लम्बे समय तक लाॅकडाउन था, हजारों की तादाद में प्रवासी जो बाहर रहते है, वे भी आए थे। मैने प्रधानमंत्री जी को बार-बार पत्र लिखा कि अमेरिका में कोरोना से लोगों को यह सहायता मिली है, शहरी क्षेत्र में शिवगंज बहुत बडी मंडी है। कपडे की जो बडी दुकानें थी, जहां 15 व्यक्ति काम करते थे, उसे घटाकर 7 कर दिए थे। सैकडो लोग अपने रोजगार से वंचित हो गए। पत्र पर पत्र लिखे कि शहरी क्षेत्र में भी रोजगार गांरटी की तर्ज पर योजना शुरू की जाए। विधायक संयम लोढा ने कहा कि मुझे व्यक्तिगत अनुभव भी हुआ जब जावाल ग्राम पंचायत को नगरपालिका में बदला। 1500 लोग मनरेगा में जाते थे, उनका रोजगार नगर पालिका होने से बंद हो गया। तो मुख्यमंत्री महोदय से अनुरोध किया कि समाज के कमजोर तबके के लोगो की स्थितियां गडबडाई है, चाहे वो नोटबंदी के कारण हो, चाहे कोरोना के कारण हो, उसमें शासन का साथ खडे रहना जरूरी है और आज प्रदेश सरकार को धन्यवाद देता हूॅ कि उन्होंने हमारी भावनाओं को समझा। उन्होंने कहा कि विकास में कोई कमी नहीं है। जिस तरफ देखे वहां विकास ही विकास है। अनादरा चौराहे से विजयपाका सडक का चौडाईकरण कार्य जल्द होगा। वही टाउनहाॅल , गोईली चौराहे पर श्रम विभाग का भवन, डाकबगले के बाहर शहीद स्मारक, 330 करोड का मेडिकल काॅलेज, नर्सिग काॅलेज, सरकारी स्कूलों व पुलिस थानो में बढोतरी, पूरे राजस्थान में मुख्यमंत्री महोदय ने हर जिले में साईबर थाने खोले, धांता से सिद्धेश्वर जी, सारणेश्वरजी से आम्बेश्वर जी सडकों की मंजूरी हुई हैं। आमजन की आकांक्षाओं को पूरा करने का काम प्रदेश सरकार ने किया है। उन्होने कहा कि सिरोही के लिए बत्तीसा नाला का पानी भी लाया जा रहा है, इसके लिए 160 करोड रूपए मंजूर किए है, और दिपावली के आसपास कार्य भी शुरू हो जाएगा। शिवगंज तहसील के 71 गांव में जवाई बांध का पानी लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने खेलों में अव्वल आने वालो को नौकरियां दी है। मांडवा के पास 50 बीघा भूमि आवंटन की है, जिसमें 10 करोड रूपए की लागत से खेल स्टेडियम बनेगा। शिवगंज की तर्ज पर बच्चों के मनोरंजन के लिए सिरोही के कालका जी के पास पर्यटक स्थल भी विकसित किया जाएगा।
कार्यक्रम में नगरपरिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने इस योजना की विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की। प्रभारी मंत्री महेन्द्र चौधरी द्वारा दीपू कंवर, कमला देवी, पार्वती देवी, रेखा देवी, वीणा देवी को जाॅब कार्ड वितरित कर योजना की औपचारिक रूप से शुरूआत की। मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत सिरोही में स्वीकृत साइबर पुलिस थाने एवं सदर पुलिस थाने के लिए जिला परिषद सिरोही की ओर से जारी भूमि आवंटन पत्रों को अतिथियों के हाथों पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता को प्रदान किये गये। नगर परिषद सिरोही के सभापति महेन्द्र मेवाडा ने अपने स्वागत उदबोधन में इस योजना की जानकारी दी एवं इस योजना से लाभांवित होने का आह्वान किया। विधायक संयम लोढा एवं मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री के उद्बोधन के बाद नगर परिषद आयुक्त अनिल झिंगोनिया ने सबकों धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन दिलीप शर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डाॅ टी शुभमंगला, उपखण्ड अधिकारी रमेशचन्द्र बहेडिया, राजस्थान प्रशासनिक सेवा के प्रशिक्षु अधिकारी रवि प्रकाश, आयुक्त नगर परिषद अनिल झिंगौनिया, उपसभापति जितेन्द्र सिंघी, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ राजेश कुमार, पार्षद पिंकी रावल, सुन्दर माली, सीतादेवी, मणिदेवी, ज्योति तौलानी, धनराज माली, कान्तिलाल, ईश्वरसिंह डाबी, अखिलेश मोदी, मनोज पुरोहित सहित अन्य पार्षद, जितेन्द्र ऐरन, राजेन्द्र सांखला, दशरत सिंह नरूका सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। प्रभारी मंत्री के इस कार्यक्रम में आने पर युवा पार्षद गोपाल माली के नेतृत्व में भाजपा के पार्षदों ने अनादरा चौराहा की सड़क, अनादरा चौराहा से शिवगंज की तरफ जाने वाली सड़क की खराब हालत को लेकर उसे ठीक करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा।