मण्डार। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में आज उड़ान-2023 वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा ने विद्यालय की बालिकाओं, अभिभावकों एवं विद्यालय स्टाफ को संबोधित करते हुए कहा कि वे बालिका विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिए समर्पित रहते हैं। उनका सपना है कि क्षेत्र की हर बालिका उच्च शिक्षा प्राप्त करें एवं विद्यालय के साथ ही गांव का नाम भी रोशन करें। इस हेतु वे स्वयं विद्यालय के विकास के प्रति सजग है और इस बालिका विद्यालय को जिले का नंबर वन स्कूल बनाएंगे।
उन्होंने विद्यालय के प्रिंसिपल करमी राम चौधरी और स्टाफ की सराहना की और कहा कि कम स्टाफ होने के बाद भी वे बड़ी मेहनत और लगन से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने हर सम्भव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस दौरान कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय की बालिकाओं द्वारा बहुत उत्कृष्ट कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। जिसमें स्वागत गीत, पिरामिड, राजस्थानी गीत, लोक गीत, आदिवासी संस्कृति की अनोखी झलक भी देखी गई। आयोजित कार्यक्रम में मण्डार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल कालूराम रावल, सेवानिवृत्त शिक्षक लवजीराम बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता मफतलाल बुनकर, एसबीआई ब्रांच मण्डार के मैनेजर नरेंद्र कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार पंचाल द्वारा भी उद्बोधन दिया गया। एसबीआई मैनेजर नरेंद्र कुमार द्वारा बालिकाओं को डिजिटल एवं वित्तीय साक्षरता के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में एसबीआई ब्रांच मण्डार के बैंक सहायक नरेंद्र कुमार पंचाल, सामाजिक कार्यकर्ता गेनाराम पुरोहित, अभिभावक रावताराम प्रजापत, रमेश कुमार, अमरसिंह देवल, अमृत सैन, मफाराम, उकाराम सहित कई ग्रामीण मौजूद थे। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के प्रिंसिपल करमी राम चौधरी एवं स्टाफ द्वारा बहुत बढ़िया प्रबंधन किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाली बालिकाओं, शिक्षा एवं खेल कूद आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत भी किया गया।