रेवदर। भ्रमण में कृषक, खेती में अपनाई जा रही उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार, फसलों की विकसित नई किस्मों, जल बचत एवं संरक्षण तकनीक, मसाला उत्पादन तकनीक, गुलाब उत्पादन तकनीक, उद्यानिकी के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों पर किए जा रहे नए अनुसंधानो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे।
कृषि विभाग की आत्मा परियोजना अंतर्गत गतिविधि बी 4 बी के अंतर्गत पंचायत समिति रेवदर से 50 कृषकों के समूह को पांच दिवसीय अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण हेतु पंचायत समिति रेवदर की प्रधान राधिका अर्जुन देवासी ने हरी झंडी दिखाकर बस द्वारा रवाना किया। परियोजना निदेशक (आत्मा) पुरुषोत्तम लाल भट्ट ने बताया कि अंतरराज्यीय कृषक भ्रमण में रेवदर के कृषक, कृषि विज्ञान केंद्र, बड़गांव-उदयपुर, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर, कृषि विज्ञान केंद्र, चित्तौड़गढ़, राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र, तबीजी-अजमेर तथा देवनगर का भ्रमण करेंगे। भ्रमण प्रभारी एवं बी.टी.टी. संयोजक (आत्मा) रेवदर गोपाल लाल धाकड़ ने बताया कि भ्रमण में कृषक खेती में अपनाई जा रही उन्नत कृषि तकनीक, नवाचार, फसलों की विकसित नई किस्मों, जल बचत एवं संरक्षण तकनीक, मसाला उत्पादन तकनीक, गुलाब उत्पादन तकनीक, उद्यानिकी के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों पर किए जा रहे नए अनुसंधानो के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। इस दौरान भ्रमण प्रभारी गोपाल लाल धाकड़ , सह प्रभारी अक्षय कुमार वर्मा, एडवोकेट अर्जुन राम देवासी, कृषक उत्पादक समूह के श्याम शर्मा, हितेश माली, मुरली वैष्णव,श्रवण सिंह तथा 50 कृषक उपस्थित रहे।