रेवदर। माह के द्वितीय गुरुवार को आयोजित उपखंड स्तरीय जनसुनवाई में ग्रामीणों ने जनसमस्याओं से जुड़ें परिवाद दर्ज करवायें। इस दौरान उपखंड अधिकारी ने ग्रामीणों के परिवादों को सुना एवं जल्द समाधान का दिया आश्वासन।
आयोजित जनसुनवाई में ग्रामीणों ने गोचर एवं आबादी भूमि पर हुए अवैध अतिक्रमण, सड़क सीमा में किये गए अवैध अतिक्रमण, अवैध व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स, शराब की अवैध बिक्री, पेंशन, सड़क, नाली निर्माण, जनाधार, राशन आदि से जुड़ी समस्याओ को लेकर परिवाद दर्ज करवायें। मण्डार से आरटीआई कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता कमलेश कुमार खंडेलवाल एवं गोविंद कुमार ने जनहित, वित्तीय अनियमितता एवं मानव सुरक्षा जैसे संवेदनशील मुद्दों को लेकर कई परिवाद दायर कियें।
इस दौरान उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह चारण, तहसीलदार गीता देवासी, विकास अधिकारी हेमाराम जाट, विद्युत विभाग एईएन कुलदीप शर्मा, मुकेश जीनगर, पीडब्ल्यूडी एईएन अर्जुन देवासी, पशु चिकित्सक सुनील जॉनी, हरकेश कुमार सहित कई विभागों के अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहें।