उड़वारिया। शिविर में राजस्व विभाग के पटवारी,आरआई एवं तहसीलदार की खली कमी, ग्रामीणों के कई महत्वपूर्ण काम अटके। सरकार की मंशा अनुरूप प्रशासन गांवों के संग अभियान का ग्रामीणों को नहीं मिल पाया फायदा।
सरपंच जेताराम चौधरी के अनुसार पटवारी, आरआई एवं तहसीलदार की हड़ताल होने एवं शिविर में अनुपस्थित रहने से मेरी ग्राम पंचायत के ग्रामीणों के राजस्व विभाग से जुड़े कई महत्वपूर्ण कार्य नहीं हो पाए। मेरे ग्रामीणों को शिविर का पूरा फायदा नहीं मिल पाया।
वही ग्रामीण भूराराम चौधरी ने बताया कि पटवारी के हड़ताल पर होने से हम किसानों के कई कार्य अटक गए हैं। सरकार को चाहिए कि पटवारी,आरआई एवं तहसीलदार की हड़ताल समाप्त करवा कर पुनः शिविर आयोजित करें ताकि ग्रामीणों को सरकार की मंशा अनुरूप पूरा फायदा मिले।
आज 2 अक्टूबर गांधी जयंती से प्रशासन गांवों के संग अभियान का रेवदर पंचायत समिति की उड़वारिया ग्राम पंचायत से शुभारम्भ हुआ। प्रशासन गांवों के संग शिविर का शुभारंभ सरपंच जेताराम चौधरी की अध्यक्षता एवं शिविर प्रभारी उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी की उपस्थिति में हुआ।
इस दौरान शिविर में आए पंचायत समिति रेवदर प्रधान राधिका अर्जुन देवासी एवं विकास अधिकारी मनहर विश्नोई ने भी शिविर में आए ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री मानधन योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित कई योजनाओं की जानकारी दी।
आयोजित शिविर में जिला परिषद सदस्य रामलाल गरासिया एवं पंचायत समिति सदस्य परबाराम मेघवाल ने भी भाग लिया। उन्होंने शिविर में सिरोड़ी से उड़वारिया सड़क पर बबूल की झाड़ियों को कटवाने एवं सड़क को दुरस्त करने के संबंध में पीडब्लूडी विभाग से मांग की।
प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत आज करीब 50 पुश्तैनी भूमि के पट्टे प्रधान राधिका अर्जुन देवासी, उपखण्ड अधिकारी रामजीभाई कलबी, विकास अधिकारी मनहर विश्नोई, सरपंच जेताराम चौधरी, जिला परिषद सदस्य रामलाल एवं पंचायत समिति सदस्य परबाराम मेघवाल के हाथों ग्रामीणों को प्रदान किए गए।
शिविर में पात्र ग्रामीणों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृति पत्र भी प्रदान किए गए। आयोजित शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी शंकरलाल मेघवाल ने मंच संचालन किया एवं ग्रामीणों को कई सरकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं उनका फायदा उठाने की अपील की।
आयोजित शिविर में सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने मुख्यमंत्री वृद्धावस्था पेंशन योजना के तहत-1आवेदन प्राप्त किया एवं 2 विशेष योग्यजन प्रमाण पत्र के आवेदन प्राप्त किए। वही पंचायतीराज विभाग में पट्टों के कुल आवेदन 99 आए जिसमें से मौके पर हाथों-हाथ 50 पट्टे वितरित किए गए।
वही 5 आवेदन निरस्त किए एवं बाकी आवेदन प्रक्रियाधीन हैं। वही मनरेगा में 8 नए जॉब कार्ड जारी किए गए एवं मनरेगा में 9 नवीन कार्य स्वीकृत किए गए। फोर्थ कैटेगरी में 2 कार्य स्वीकृत करने के लिए प्रेषित किए हैं। सहकारिता विभाग द्वारा 10 नए सदस्य बनाये गए एवं 15 ऋण फॉम स्वीकृत किए गए।
इस दौरान रमजान खान व्यवस्थापक, सहायक व्यवस्थापक कपूराराम प्रजापत, जितेंद्र कुमार कंप्यूटर ऑपरेटर ,महबूब खान सेल्समैन ने सेवाएं दी।
इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को अल्पकालिन फसल ऋण रहन,अमानत संग्रह,फसल बीमा, दुर्घटना बीमा आदि की जानकारी दी। आयुर्वेद विभाग ने 37 लोगों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान वरिष्ठ आयुर्वेद चिकिसा अधिकारी जमुनाप्रसाद शर्मा, कंपाउंडर मुकेश कुमार शर्मा, मनोज कुमार आदि ने सेवाएं दी।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने 54 मरीजों की जांच कर दवाई वितरित की। इस दौरान देवाराम सीएसए, शकुंतला गुर्जर एएनएम उड़वारिया,सुगनी एएनएम टोकरा आदि ने सेवाएं दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग के ब्लॉक कॉर्डिनेटर संजय कुमार, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सनवाड़ा शोभा सैन, सुगना गरासिया बोकी डेरली आंगनवाड़ी कार्यकर्ता,रतनी देवी देवासी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता बुरारीखेड़ा, ममता मेघवाल उड़वारिया आशा सहयोगिनी, लक्ष्मी देवी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता टोकरा आदि ने भी सेवाएं दी।
उन्होंने पात्र ग्रामीणों से आशा सहयोगिनी के आवेदन पत्र भरवाए एवं प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के गर्भवती महिलाओं से 5 फॉर्म भरवाए। पशुपालन विभाग द्वारा 600 पशुओं की दवाई वितरित की गई। इस दौरान डॉ मुकेश रावल, लोकेश मीणा कंपाउंडर,रमेश लाल आदि ने सेवाएं दी। कृषि विभाग ने मिट्टी के 15 सैम्पल लिए एवं 10 कार्ड वितरित किए।
इस दौरान कमलेश कुमार रैगर कृषि पर्यवेक्षक,हेमराज धाकड़ सहायक कृषि अधिकारी,हीरालाल कृषि सुपरवाइजर,शिवशंकर सालवी आदि ने सेवाएं दी। वही प्रदीप पंवार सहायक अभियंता रेवदर पीडब्ल्यूडी,भावाराम गैंग मैन ने भी शिविर में सेवाएं दी।
जलदाय विभाग द्वारा 4 हैंडपंप रिपेयर किए गए इस दौरान कनिष्ठ अभियंता खुशीराम मीणा, सहायक अभियंता गोविन्द लाल मीणा एवं उनकी टीम ने सेवाएं दी। वही विद्युत विभाग द्वारा 3 मीटर बदले गए,ढीले तारे सही किए गए, 2 जगह लोड बढ़ाया गया। इस दौरान एक्सईएन प्रवीण खत्री,कनिष्ठ अभियंता राजेश मीणा, अखिलेश यादव ,यशवंत मालव आदि ने सेवाएं दी।
उपखण्ड कार्यालय राजस्व विभाग से ओमप्रकाश विश्नोई, दिनेश चौधरी, नवीन जैन आदि ने सेवाएं दी। श्रम विभाग द्वारा ई श्रम कार्ड की ग्रामीणों को जानकारी दी गई एवं मौके पर सर्वर की समस्या होने से एक व्यक्ति को ही ई श्रम कार्ड जारी किया। इस दौरान भरत कुमार एवं विकास कुमार ने सेवाएं दी।
आयोजित शिविर में पंचायत समिति रेवदर से भरत सिंह वाघेला, उड़वारिया ग्राम विकास अधिकारी प्रभुराम देवासी, हरीश दवे, गोविन्द मेघवाल, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से किशोर सिंह ,जितेंद्र सिंह देवड़ा एवं हितेश बामणिया ग्राम विकास अधिकारी सनवाड़ा का शिविर में सहयोग एवं उपस्थिति रही।