मण्डार। विद्यार्थियों को स्वच्छता, अनुशासन एवं चरित्र निर्माण के प्रति किया जागरूक।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मण्डार में आज से एनएसएस(राष्ट्रीय सेवा योजना) के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में प्रिंसिपल चतरा राम माली ने विद्यार्थियों को अनुशासन में रहकर समाज एवं राष्ट्र की सेवा का जज्बा पैदा करने हेतु प्रेरित किया।
अध्यापक कालूराम रावल ने स्वच्छ भारत अभियान के प्रति जागरूक किया। वही एनसीसी अधिकारी भूराराम मेघवाल ने विद्यार्थियों को चरित्र निर्माण के प्रति जागरूक किया एवं उसका महत्व बताया। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी हिरालाल गहलोत एवं कन्हैयालाल गर्ग ने विद्यार्थियों को स्वच्छता, कोविड महामारी के प्रति जागरूक किया। आज विद्यार्थियों ने स्कूल की साफ-सफाई की, पेड़-पौधों को पानी पिलाया एवं श्रमदान किया।