सोनेला। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला में आयोजित 10वें वार्षिकोत्सव कार्यक्रम नवरस ने गजब की मचाई धूम। तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में टपू का रोल अदा करने वाले भव्य गांधी भी प्रस्तुत परफॉर्मेंस देखकर गदगद हो गए।
गौरतलब है कि आयोजित कार्यक्रम में भव्य गांधी उर्फ टपू मुख्य अतिथि के रूप में पधारें थे। टपू उर्फ भव्य गांधी को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा गया। आयोजित कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रेवदर सुबोध चारण, प्रमुख उद्यमी एवं सामाजिक कार्यो में अग्रणी भूमिका निभाने वाले प्रताप भाई राजपुरोहित, नायब तहसीलदार मण्डार आसूराम नायक, मण्डार थानाधिकारी रविन्द्र सिंह राजपुरोहित का आतिथ्य रहा।
माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। हर साल की भांति लोगों की अपेक्षा से भी अधिक शानदार कार्यक्रम का इस साल भी आयोजन किया गया। जिसकी कार्यक्रम में आए अतिथियों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की। कार्यक्रम में प्रतिभागियों ने नवरस थीम को लेकर उत्कृष्ट सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। जिसमें हीया जोशी एवं टीम द्वारा पेश किए गए शिव तांडव नृत्य ने तो सजीव चित्रण कर दिया था मानों साक्षात भगवान शिव तांडव नृत्य कर रहो ऐसा महसूस हुआ था। कार्यक्रम में आए लोगों ने जमकर आनंद लिया और जमकर तालियां बजाकर तारीफ की। इसी क्रम में पेश कार्यक्रम भगवान विष्णु के दसावतारों का चित्रण, बच्चों ने शानदार तरीके से पिरामिड़ बनाकर पेश किया था। साथ ही बैकग्राउंड में बज रहा धार्मिक संगीत और म्यूजिक कार्यक्रम में समय के साथ रिलेटिव हो रहा था। इसके साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की गोपियों के साथ लीला को लेकर शृंगार रस की प्रस्तुति ने भी हर किसी के मन को प्रेम एवं भक्ति में लीन कर दिया था। हाड़ी रानी की वीरता को लेकर पेश नाटक ने वियोग, शृंगार, वीरता, करुणा एवं राष्ट्रप्रेम पर शानदार प्रस्तुति दी। साथ ही कार्यक्रम में नन्हें मुन्ने बच्चों द्वारा पेश हास्य रस के कार्यक्रम ने हर किसी को बच्चा बना दिया था। विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा जो उम्दा एंकरिंग की गई वह भावी पीढ़ी को नेतृत्व क्षमता बढ़ाने में मदद करेगी। सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला की दरिया दिली और आतिथ्य स्वागत को लेकर किए गए प्रयासों के लिए हर कोई दिल से आशीर्वाद एवं सकारात्मक विचार रख गया हैं। कार्यक्रम में आए लोगों के लिए पेयजल की उत्तम व्यवस्था साथ ही शानदार दृश्य व्यवस्था, सुरक्षा एवं अपनत्व आदि ने हर किसी का दिल जीत लिया।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा कार्यक्रम में टपू का रोल अदा करने वाले भव्य गांधी ने सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल सोनेला की दिल से प्रशंसा की और कहा कि मेरे जीवन में ऐसा डिसिप्लिन और ऐसी परफॉर्मेंस मैने कही नहीं देखी। उन्होंने कहा कि सोनेला जैसे छोटे से गांव में सीबीएसई बोर्ड स्कूल होना गर्व की बात हैं। उन्होंने बताया कि उनका जालौर जिले के पूरण गांव से पारिवारिक रिश्ता हैं। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सदस्य स्वर्गीय बाबूभाई पुरोहित की धर्मपत्नी जो कि हसमुख भाई एवं प्रवीण भाई की माताजी है उनका भी कार्यक्रम में शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। जिस पर सभी ने करतल ध्वनि से भव्य स्वागत किया। कार्यक्रम में डायरेक्टर हसमुख भाई पुरोहित, प्रवीण भाई पुरोहित ने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का साफ़ा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस दौरान कार्यक्रम में अन्य अतिथियों के रूप में मण्डार सरपंच परबत सिंह देवड़ा, किसान नेता सुजान सिंह वड़वज, वगताराम चौधरी वरमाण, एडवोकेट प्रवीण दान चारण,करसन भाई पुरोहित, प्रवीण दवे रेवदर, हसमुख भाई रावल, थानाराम पुरोहित, नीलेश अग्रवाल सहित हजारों अभिभावक, ग्रामीण एवं विद्यार्थी मौजूद थे।
कार्यक्रम के समापन पर प्रिंसिपल श्रीमती जेनिफर लोबो ने आए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम में महेंद्र माली द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। पूरी टीम भावना के साथ कार्य करने से सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल ना केवल ज़िले की बल्कि पूरे राजस्थान की सबसें उत्कृष्ट स्कूल बनने की ओर अग्रसर हैं।