सोनेला। ब्रह्म ऋषि श्री विजययोगी जी महाराज ने कहा कि अंग्रेजी जरूर सीखें मगर अपनी संस्कृति को बिल्कुल भी ना भूलें।
कार्यक्रम में उन्होंने बड़े ही लोकतांत्रिक तरीके से सिस्टम में बैठें सभी लोकसेवकों को सेवा का महत्व एवं भाव याद दिलाया। उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति में बैठें व्यक्ति समाज एवं सिस्टम में सम्मानित माने जाते है साथ ही उनकी जिम्मेदारी सेवा की होती हैं। चाहें वह किसी भी क्षेत्र में हो सेवा का भाव नहीं छोड़ना चाहिए।
सर्वयोग इंटरनेशनल स्कूल में 2022 -23 के एनुअल स्पोर्ट्स मीट प्रोग्राम का आज आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ सम्मानीय गुरुजी, ब्रह्म ऋषि श्री विजययोगी जी महाराज एवं श्री स्वामी शंकरानंद सरस्वती जी के कर कमलों द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल, मंडार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी आदि का आतिथ्य भी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माँ सरस्वती की वंदना कर की गई। स्कूल निदेशक हसमुख भाई पुरोहित, चेयरमैन प्रवीण भाई पुरोहित एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा ब्रह्म ऋषि श्री विजययोगीजी महाराज एवं श्री स्वामी शंकरानन्द सरस्वती जी का फूल माला एवं शॉल ओढ़ाकर हार्दिक स्वागत किया गया। वही कार्यक्रम में आएं अतिथि मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, सोनेला सरपंच पीराराम मेघवाल एवं रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी का भी विद्यालय परिवार द्वारा फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया।
आज आयोजित एनुअल स्पोर्ट्स मीट कार्यक्रम में मंत्रमुग्ध करने वाले विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ कबड्डी मैच और अन्य कार्यक्रमों का भी खूबसूरत प्रदर्शन स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। जिसमें मशाल दौड़, शपथ, वेलकम डांस श्री गणेशा देवा,म्यूजिकल जुगलबंदी, पिरामिड, बालिकाओं द्वारा रस्सी कूद, बालिकाओं द्वारा सुरक्षा हेतु मार्शल आर्ट सहित कई तरीकों का बेहतरीन प्रदर्शन किया गया। जिसकों लेकर आएं अतिथि एवं अभिभावक प्रशंसा करने एवं ताली बजाने से बिल्कुल नहीं चुके। कार्यक्रम के बीच-बीच में अतिथियों के हाथों नन्हें-मुन्ने बच्चों को उनकी परफॉर्मेंस के लिए पारितोषिक वितरण करवाया गया ताकि उन भावी पीढ़ियों का हौंसला बढें। नन्हें मुन्ने बच्चों को अपने हाथों में सर्टिफिकेट और स्मृति चिह्न लेकर बड़े ही अदब से जाते देखकर अभिभावकों का मन प्रफुल्लित हो उठा था। कार्यक्रम में मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी ने बहुत ही अच्छे तरीके से शानदार स्पीच देकर ना केवल विद्यार्थियों का हौंसला बढ़ाया बल्कि विद्यालय स्टाफ एवं अभिभावकों को भी मजबूती प्रदान की।
वही सम्मानीय ब्रह्म ऋषि श्री विजययोगी जी महाराज ने बड़े ही उत्कृष्ट तरीके से स्पीच दिया। उन्होंने काफी खुशी व्यक्त की इस बात पर की विद्यालय अपने विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति का बीजारोपण कर रहा है। जो आज विद्यालय के मुख्य गेट से लेकर कार्यक्रम तक में दिखा। वही उन्होंने एवं मण्डार सरपंच परबतसिंह देवड़ा, रेवदर सरपंच अजबाराम चौधरी ने भी विद्यालय के विद्यार्थियों एवं स्टाफ के अनुशासन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। ब्रह्म ऋषि श्री विजययोगी जी महाराज ने कहा कि अंग्रेजी जरूर सीखें मगर अपनी संस्कृति को बिल्कुल भी ना भूलें। कार्यक्रम में उन्होंने बड़े ही लोकतांत्रिक तरीके से सिस्टम में बैठें सभी लोकसेवकों को सेवा का महत्व एवं भाव याद दिलाया।
उन्होंने बताया कि अग्रिम पंक्ति में बैठें व्यक्ति समाज एवं सिस्टम में सम्मानित माने जाते है साथ ही उनकी जिम्मेदारी सेवा की होती हैं। चाहें वह किसी भी क्षेत्र में हो सेवा का भाव नहीं छोड़ना चाहिए। कार्यक्रम में निदेशक हसमुख भाई पुरोहित, चेयरमैन प्रवीण भाई पुरोहित , वाइस प्रिंसिपल प्रतीप सिंह बिष्ट, त्रिभुवन सिंह राणावत सीनियर इंचार्ज, जितेंद्र सैनी स्पोर्ट्स इंचार्ज ने कार्यक्रम में आएं सभी मेहमानों का साफा एवं माला पहनाकर कर स्वागत किया। कार्यक्रम में हाउस ऑफ द ईयर की घोषणा भी की गई जिसमें ” येलो हाउस” के कप्तान धैर्य जैन,रचना को शाला प्रधान द्वारा ट्रॉफी दे कर हाउस ऑफ द ईयर घोषित किया गया। कार्यक्रम में विजेताओं को सर्टिफिकेट्स एवं ट्रॉफी दी गईं एवं सभी टीम सदस्यों को पारितोषिक दिए गए। गौरतलब है कि सर्वयोग स्कूल द्वारा इस साल स्पोर्ट्स में बहुत ही बेहतरीन प्रदर्शन किया गया है। विद्यालय की टीम के कई खिलाड़ी कई गेम्स में स्टेट लेवल पर भी सेलेक्ट हुए हैं। जो कि विद्यालय के लिए काफी यादगार मोमेंट रहा हैं। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक सदस्य बाबूलाल जी पुरोहित, स्वरूप सिंह महेचा, अभिषेक पुरोहित, हसमुख रावल, मोहन भाई पुरोहित सेलवाड़ा, नीलेश अग्रवाल, हसमुख भाई जैन, बसंत जैन सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद थे।