मण्डार। राउमावि मण्डार में आज एसएमसी व एसडीएमसी सदस्यों के सुदृढ़ीकरण हेतु एक दिवसीय आमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर के दिशा निर्देशानुसार किया गया।
आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में दक्ष प्रशिक्षक शंकरलाल बुनकर द्वारा विद्यालय में नामांकन, ठहराव व ड्राप आउट, मुख्यमंत्री बाल गोपाल दूध योजना, निःशुल्क पोशाक वितरण, निःशुल्क पोषाहार आदि के संदर्भ में इन समितियों की भूमिका के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के बारे में बताया।
साथ प्रति माह आयोजित होने वाली बैठकों की जानकारी दी एवं विद्यालय विकास योजना के क्रियान्वयन के महत्व के बारे में भी बताया । इस अवसर पर प्रिंसिपल कालूराम रावल ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में राज्य सरकार की योजनाओं के बारे जानकारी साझा की एवं सदस्यों को विद्यालय में समय-समय उपस्थित होने का आग्रह किया गया। इस दौरान एसएमसी सदस्य वार्ड पंच रमैया देवी, कविता, गोविन्द कुमार, भारती देवी, नर्मदा देवी, पंखु देवी, नानजीराम भील, तलसाराम सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। प्रिंसिपल कालूराम रावल ने आएं सभी सदस्यों का आभार प्रकट कर विद्यालय विकास में सतत सहयोग हेतु आग्रह किया। इस दौरान विद्यालय से शिक्षक भूराराम मेघवाल,चेतन वाणिका, कन्हैयाल गर्ग, रमेश कुमार पुरोहित, रामनिवास आदि मौजूद रहे।