सिरोही। निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक अनुपस्थित होने पर जानकारी चाही, जिस पर उपस्थिति पंजिका में भी उपस्थिति दर्ज नहीं होने के साथ ही अवकाश का भी प्रार्थना पत्र नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
जिला कलक्टर डाॅ भंवर लाल ने ग्रामीण क्षेत्रों में जावाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, वराडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व पशु चिकित्सालय एवं ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया।
जिला कलक्टर ने जावाल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान एक चिकित्सक अनुपस्थित होने पर जानकारी चाही, जिस पर उपस्थिति पंजिका में भी उपस्थिति दर्ज नहीं होने के साथ ही अवकाश का भी प्रार्थना पत्र नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करतेे हुए उनके विरूद्ध कार्यवाही के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए।
वहीं मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच दवा योजना में वितरण सही नहीं पाए जाने पर औषधि वितरण को सही करने के निर्देश संबंधित को दिए तथा परिसर में साफ-सफाई का भी निरीक्षण किया।
इसी प्रकार ग्राम वराडा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सभी प्रकार की व्यवस्था सही पाई गई , जबकि ग्राम वराडा के पशु चिकित्सालय में भी पशु चिकित्सक उपस्थित नहीं होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अनुपस्थित चिकित्सक के खिलाफ चार्जशीट देने के लिए पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक को निर्देश दिए ।
जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित कार्मिकों को ड्रेस कोड में आने के निर्देश देते हुए बायोवेस्ट के समय पर निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।
तत्पश्चात् जिला कलक्टर उप-तहसील कालन्द्री का भी निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कालन्द्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी निरीक्षण किया, जिसमें एक्सरे मशीन खराब मिली , उसे शीघ्र चालू करने के लिए संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला कलक्टर ने जावाल में पुलिस थाना खोलने एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए नगरपालिका द्वारा भूमि के चयन का भी निरीक्षण किया।