जेतावाड़ा। सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाड़ा में 68वीं जिला स्तरीय कबड्ड़ी 14 वर्ष (छात्र वर्ग) खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 15 सितंबर से आज 18 सितंबर तक किया गया।
आयोजित प्रतियोगिता में आज हुए फ़ाइनल मुकाबले में श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार की टीम ने भारजा की टीम को हराकर फ़ाइनल मुकाबला जीता।
इस प्रकार श्री राजेश्वर विद्या मंदिर मण्डार विजेता, भारजा उपविजेता एवं तृतीय स्थान पर मालपुरा की टीम रही।
आयोजित प्रतियोगिता में कुल 63 टीमों ने भाग लिया।
आज आयोजित समापन समारोह में उपखंड अधिकारी रेवदर के प्रतिनिधि पुखराज रावल नायब तहसीलदार रेवदर का आतिथ्य रहा।
इस दौरान घनश्याम सिंह आढ़ा एसीबीईओ रेवदर, शकंर लाल प्रजापत आरआई, प्रवीण भाई शाह के प्रतिनिधि अर्जुन सिंह सोलंकी, भैराराम चौधरी पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि, रमेश बुनकर पीईईओ जेतावाड़ा, हरीश कुमार गोमतीवाल प्रिंसिपल सोरड़ा, सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाड़ा स्कूल कमेटी अध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ जेतावाड़ा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहें।
आयोजित इस कार्यक्रम में भामाशाह प्रवीण भाई शाह, पाताराम चौधरी जेतावाड़ा, नेबाराम चौधरी, मोहनदास अमृत दास संत जेतावाड़ा, पिंटू भाई मोतिभाई बांट, सवसी राम, सुखराज सुथार, उत्तम चौधरी, राजाराम चौधरी, मलाराम देवासी,जीवराज चौधरी, आर्यन कुमार पटेल, मोतीभाई चौधरी, सवसीभाई चौधरी,अजाभाई चौधरी, अमृत भाई पुरोहित आदि का अमूल्य सहयोग रहा।
आयोजित कार्यक्रम में भामाशाह प्रवीण भाई शाह माँ सेवा ट्रस्ट द्वारा सभी प्रतिभागियों को श्री जागेश्वर महादेव मंदिर की शानदार तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान की। साथ ही सुखराज सुथार द्वारा सभी अतिथियों को श्री जागेश्वर महादेव मंदिर की तस्वीर स्मृति चिह्न के रूप में प्रदान की गई। सभी प्रतिभागियों एवं अतिथियों ने दोनों भामाशाह का उत्कृष्ट यादगार स्मृति चिह्न प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाड़ा द्वारा पहली बार मेजबान टीम के रूप में इस प्रतियोगिता के आयोजन का जिम्मा लिया था। जिसका सर्वोदय पब्लिक स्कूल जेतावाड़ा ने बहुत ही उत्कृष्ट रूप में पूर्ण कर कुल 63 टीमों को संतुष्ट कर एक यादगार स्मृति प्रदान की।
इस उत्कृष्ट आयोजन में विद्यालय संस्थापक रणछोड़ प्रजापति, निदेशक विजयराज प्रजापति, संस्था प्रधान अजय कुमार, विद्यालय के सभी स्टाफ सदस्य एवं विद्यालय के वालिंटियर का भी उम्दा सहयोग रहा। जिसकी सभी अतिथियों ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
आयोजित समापन समारोह में आये सभी अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया गया साथ ही यादगार स्मृति चिह्न के रूप में श्री जागेश्वर महादेव मंदिर की तस्वीर भेंट की गई।
इस दौरान कार्यक्रम में हरेंद्र सिंह फौजदार पीईईओ भारजा, उम्मेद सिंह देवड़ा अध्यक्ष शारीरिक शिक्षक संघ रेवदर एवं निर्णायक कबड्ड़ी, इंद्र सिंह राठौड़ एसएमसी अध्यक्ष, दलवीरसिंह बीका सामाजिक कार्यकर्ता, दिनेश कुमार चौधरी भारतीय किसान संघ, वीराराम चौधरी सोरड़ा सहित कई ग्रामीण एवं निर्णायक मौजूद थे।
आयोजित कार्यक्रम में शिक्षक कमलेश कुमार राजगुरू सनवाड़ा द्वारा बहुत ही उम्दा मंच संचालन किया गया।