पोसितरा। करणी सेना सिरोही की टीम ने आज सिरोही जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज के नेतृत्व में मेवाड़ के वीर योद्धा महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का स्वागत किया। वे पोसितरा गांव में महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए हेलीकॉप्टर से पोसितरा पहुंचे थे।इस दौरान करणी सेना जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज के नेतृत्व में हैलीपेड पर उनका साफा और माला पहना कर एवं सिरोही की प्रसिद्ध तलवार भेंट कर स्वागत किया गया। स्वागत करने पर लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने करणी सेना एवं राजपूत समाज का आभार व्यक्त किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष सुजान सिंह वडवज ने लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को करणी सेना के कार्यकर्ताओं एवं राजपूत समाज के युवाओं से परिचित करवाया। इस दौरान आदित्य प्रताप सिंह देवड़ा रोहुआ, केशवेन्द्र सिंह देवड़ा निम्बज, जिला उपाध्यक्ष लक्षण सिंह पोसितरा, करणी सेना तहसील अध्यक्ष भीम सिंह देवड़ा, जिला उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह झालमपुरा, दलपत सिंह नागाणी, भवानी सिंह भटाणा, उदय सिंह डिंगार, सूरजपाल सिंह पोसितरा, जितेन्द्र सिंह विकणवास, जिला सचिव एवं ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर अध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा रेवदर, भरत सिंह पिथापुरा, भगवत सिंह मालगांव, रणवीर सिंह अनादरा, गोरधन सिंह पोसितरा, केशरसिंह नागाणी, धनपाल सिंह पोसितरा, आनंद सिंह टोकरा, लक्ष्मण सिंह पिथापुरा, विरेन्द्र सिंह सिन्दरथ, सवाभाई चौधरी पोसितरा, मनोहर सिंह, शिवनाथ सिंह बीका, भरत सिंह बीका, भंवर सिंह, रघुपालसिंह, महीपाल सिंह मालगांव, केपी सिंह, रविन्द्र सिंह, दिपुभाई मेवाड़ा सिलदर, सरेदान चारण, करणसिंह, विश्व राज सिंह, मालम सिंह, सुरेश पुरोहित सहित सैकड़ों करणी सेना एवं राजपूत समाज के युवा मौजूद थे।
You are here: Home / युवा/खेल / करणी सेना ने महाराणा प्रताप के वंशज लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ का किया स्वागत
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
किसी को आँखों की रोशनी देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-विधायक मोतीराम कोली
मण्डार। आज 26 दिसंबर गुरुवार के दिन मण्डार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में निःशुल्क नेत्र जांच एवं मोतियाबिंद जांच परामर्श शिविर का … आगे पढ़ें » about किसी को आँखों की रोशनी देने से बड़ा कोई पुण्य नहीं-विधायक मोतीराम कोली
- राष्ट्रधर्म के लिए लड़ने वालें साहिबजादों के बलिदान को सदियों तक याद रखा जाएगा-दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- कल राजीव गांधी सेवा केंद्र में होगा निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
- पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के नायाब कोहिनूर थे, उन्होंने विकसित भारत की नींव रखी थी- दीपेंद्र सिंह देवड़ा
- राज्य सरकार के कार्यकाल का एक साल पूर्ण होने पर जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रतिभागी हुए रवाना