जयपुर। मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा ने जिला कलक्टर्स को ग्राम पंचायत स्तर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से आमजन की समस्याएं सुनकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। श्रीमती उषा शर्मा शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से सुशासन के लिए शुरू किए गए नवाचारों की वीसी के माध्यम से समीक्षा कर रही थीं।
मुख्य सचिव ने जिला कलक्टर्स से संवाद करते हुए कहा कि वह संवेदनशील रहते हुए प्राथमिकता से आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करें। वह सप्ताह में एक दिन तय कर ग्राम पंचायतों में स्थापित वीसी सिस्टम से जुड़कर लोगों की समस्याएं सुने और समाधान कर राहत दें, ताकि आमजन को दूरस्थ इलाकों से चलकर जिला मुख्यालय तक नहीं आना पड़े।
श्रीमती शर्मा ने स्कूलों में ऑफ लाइन के साथ ऑन लाइन शिक्षण का हाइब्रिड मॉडल अपनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि विषय अध्यापक का पद रिक्त होने पर वहां बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो। इसके लिए विशेषज्ञ शिक्षकों के वीडियो लेक्चर्स के माध्यम से सुचारू शिक्षण कराना सुनिश्चित करें। वीसी में सभी जिला कलक्टर्स ने अपने-अपने जिलों में शुरू किए गए नवाचारों का प्रस्तुतीकरण देते हुए उनसे हो रहे सकारात्मक बदलावों के बारे में बताया। मुख्य सचिव ने नवाचारी कदमों की सराहना करते हुए कहा कि यह आमजन को लोक सेवाओं की बेहतर डिलीवरी देकर सुशासन मुहैया कराने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में कारगर साबित होंगे। उन्होंने कहा कि जिला कलक्टर नवाचारों को और ज्यादा परिणामोन्मुखी बनाएं।
मुख्य सचिव ने फ्लेगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करते हुए कहा कि इनकी प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए आयोजना विभाग की ओर से मॉडल तैयार किया जा रहा है, जो जिला कलक्टर्स में स्वस्थ प्रतिस्पद्र्धा विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं के स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा संवेदनशील रहते हुए मासिक धर्म स्वच्छता के लिए बेहतर कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके प्रीवेंटिव केयर के लिए प्रभावी कदम उठाएं। बैठक में आयोजना विभाग के शासन सचिव नवीन जैन मौजूद थे। सभी जिलों के कलक्टर वीसी के माध्यम से उपस्थित थे।