बांकली। श्री क्षत्रिय घांची समाज सदगुरु धाम बांकली ट्रस्ट प्रांगण में कल 25 जुलाई गुरूवार को घांची समाज के महान संत ब्रह्मलीन पन्यास प्रवर भद्रानंदविजयजी गणिवर श्री घांची महाराज की चतुर्थ विशाल वार्षिक पुण्यतिथि एवं आम जनरल मीटिंग का आयोजन रखा है।
सामाजिक कार्यकर्ता घीसूलाल बांकली के अनुसार गुरुवरजी की प्रेरणा एवं शुभाशीर्वाद से नवनिर्माणाधीन इस विशाल महातीर्थ गर्भ गृह में श्री समस्त गौत्र कुलदेवी माताजी ,श्री सांवलाजी भगवान,श्री गजानंदजी भगवान,श्री महालक्ष्मी माताजी,श्री महालक्ष्मी श्री यन्त्र ,श्री सरस्वती माताजी,श्री सरस्वती श्री यन्त्र,
श्री क्षेत्रपाल खेतलाजी,श्री गुरुदेव के कर कमलों से संशोधित श्री 81 शक्ति यन्त्र ,श्री यन्त्र वेदिका जी एवं गुरुवरजी की भव्य चार मुखी गुरुभगवंत की प्रतिमाओं को विराजित होगी। घांची समाज के आर्थिक सहयोग से निर्माण कार्य तीव्र गति से प्रगति पर है।
जिसमें धार्मिक आयोजन की रूपरेखा , गुरु पूजन प्रात: 8 बजे, बैठक 10 बजे, प्रसादी 11 बजे, गुरु भक्ति दोपहर 2 बजे होगी।
इस मौके भजन गायक ललितजी लहरिया एंड पार्टी मेड़ता सिटी,बंसलजी भाटी पिंडवाड़ा, हरि ॐ भजन मंडली बांकली प्रस्तुति देंगे।
श्री सांवलाजी भगवान व गजानंद महाराज की मूर्ति भराई के चढ़ावे एवं अनेकों नखरा राशि की घोषणा होगी।
इस मौके पर वर्ष 2023- 24 की ऑडिट रिपोर्ट, नवनिर्माण कार्य की रूपरेखा पर मंथन,धर्म लाभ के नए नखरों की घोषणा व उनकी रूपरेखा प्रस्तुत होगी। महोत्सव में भारत वर्ष के सभी घांची समाज बंधुओं पाली,सिरोही,जालोर, जयपुर,जोधपुर, बालोतरा,बाड़मेर,मेवाड ,अजमेर
,सोजत,गुजरात, दिल्ली,महाराष्ट्र , आंध्रप्रदेश,तमिलनाडु, केरल समेत विभिन्न पारो को आमंत्रण पत्रिका भेजकर न्योता दिया गया हैं। धर्म लाभ जरूर प्राप्त करें।