सिरोही। कशीदाकारी के हुनर को सीख कर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं यह आर्थिक संबल का एक बड़ा माध्यम बन सकता है।
निकटवर्ती ग्राम मांडवा में कपड़ा कशीदाकारी एंब्रॉयडरी पर रोजगार प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया। हेल्पिंग हैंड संस्थान इस शिविर को संचालित कर रहा है। नाबार्ड के सहयोग से सूक्ष्म लघु उद्योग विकास संस्थान इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को गति प्रदान करता है। इस 15 दिवसीय शिविर में 30 महिलाएं भाग ले रही हैं।
समारोह के मुख्य अतिथि डॉक्टर दिनेश प्रजापत थे जिन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को इस शुभ अवसर का लाभ उठाने की प्रेरणा दी। समारोह अध्यक्ष फिरोज भारतीय, प्रशिक्षण कार्यक्रम अध्यक्ष उम्मेदराम मीणा एल डी एम बैंक सिरोही तथा विशिष्ट अतिथि बैंक वित्तीय साक्षरता सलाहकार गोपाल सिंह राठौड़ थे।
कार्यक्रम अध्यक्ष मीणा ने बैंक के ऋण तथा अन्य नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। समारोह की अध्यक्षता करते हुए फिरोज भारतीय ने कहा कि कशीदाकारी के हुनर को सीख कर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं यह आर्थिक संबल का एक बड़ा माध्यम बन सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि एंब्रॉयडरी का काम सीख कर वे दूसरों को भी प्रशिक्षित करें और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें। बैंक वित्तीय साक्षरता सलाहकार गोपाल सिंह राठौर ने फर्जी मैसेज से सावधान रहने तथा अपना ओटीपी आदि किसी को नहीं बताने की अपील करते हुए ऑनलाइन बैंक फ्रॉड की घटनाओं के बारे में जानकारी दी तथा सतर्क रहने का आह्वान किया।
सचिव तेरा शेख ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए हेल्पिंग हैंड संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और भविष्य के कार्यक्रमों से अवगत कराया। इस मौके पर सुमित्रा, खुशबू, निकिता, आशा, सुनीता, गुड़िया, मंजू, पुष्पा, संतोष, सुशीला, स्नेहलता, संतोष माली, आशा,कुसुम, राजू भाई खत्री और ट्रेनर जोशना रावल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।