रानाड़ी। रेवदर-आबूरोड विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार मोतीराम कोली द्वारा जीरावल रोड़ पर स्थित कृषि फार्म हाउस रानाड़ी में कोली समाज महापंचायत का आज आयोजन किया गया। इस दौरान कोली समाज के हजारों लोगों की मौजूदगी रही।
इस दौरान नागपुरी जी महाराज, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी पूर्व प्रधान रेवदर छगनलाल सोलंकी, कांग्रेस नेता लाखाराम चौधरी, हिमपाल सिंह देवल, बलवंत सिंह देवड़ा, लाखाराम कोली, भूराराम कोली, केपी सिंह देवड़ा सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और हजारों कोली समाज के लोग मौजूद थे। इस दौरान कोली समाज की महिलाएं भी काफी संख्या में मौजूद रही। इस दौरान कांतिलाल कोली सरपंच जीरावल द्वारा मंच संचालन किया गया। आयोजित महापंचायत में वक्ताओं ने कांग्रेस उम्मीदवार मोतीराम कोली के समर्थन में सहयोग की एवं मतदान की अपील की। इस दौरान जीरावल सड़क के दोनों तरफ मोटरसाइकिल एवं गाड़ियों का काफिला पसरा नजर आ रहा था। इस दौरान मुकेश जोशी, रमेश कुमार, हितेश जोशी, पूनमचंद पुरोहित सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे।