मण्डार। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राज्यसभा सांसद नीरज डांगी का मण्डार, सोरड़ा ,जेतावाड़ा एवं बाँट में कई जगह स्वागत किया।
मण्डार पहुंचने पर नीरज डांगी का मण्डार सरपंच परबत सिंह, मीठाराम सोनी, करसन पंचाल, इम्तियाज,मेहबूब, महेश अग्रवाल सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
वही सोरड़ा में फिरोज, रावताराम चौधरी, प्रकाश चौधरी,सरपंच लेहराराम भाट आदि ने स्वागत किया।
सांसद नीरज डांगी ने कांग्रेस कार्यकर्ता मानाराम चौधरी के घर जाकर उनके पिताजी के स्वर्गवास पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
जेतावाड़ा में माँ सेवा ट्रस्ट के प्रवीण भाई शाह ने सांसद नीरज डांगी का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर स्वागत किया।
वही हीरसिंह बीका जेतावाड़ा के नेतृत्व में ग्राम पंचायत जेतावाड़ा में सांसद नीरज डांगी का शानदार स्वागत किया गया।