कालन्द्री। श्री शनिधाम मंदिर कालन्द्री के नवम वार्षिकोत्सव कार्यक्रम एवं प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह का धूमधाम से हुआ आयोजन।
आयोजित कार्यक्रम में हजारों घांची समाज बंधु एवं अन्य समाज के बंधुओं ने श्री शनिधाम मंदिर में दर्शन का लाभ प्राप्त किया।
आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह के दौरान परम पूज्य डॉ रामस्वरूप शास्त्री जी महाराज, राजस्थान सरकार के राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, सांसद लुम्बाराम चौधरी, पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेश परमार, पूर्व राज्य मंत्री रमेश बोराणा, जिला प्रमुख अर्जुनराम पुरोहित, प्रधान हसमुख कुमार, सरपंच महिपाल सिंह देवड़ा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष छगनलाल जावाल सहित कई अतिथि शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान प्रतिभावान विद्यार्थियों का लेपटॉप आदि से पुरस्कृत किया गया। इस दौरान श्री शनिधाम मंदिर ट्रस्ट कालन्द्री के अध्यक्ष हरजीभाई भीखा रामजी रामसीन एवं उनकी टीम द्वारा बहुत ही उत्कृष्ट कार्य किया गया। आयोजित कार्यक्रम में सुरेश जुगनू वलदरा द्वारा बेहतरीन मंच संचालन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान आए सभी अतिथियों का फूल माला एवं साफ़ा पहनाकर एवं स्मृति चिह्न देकर स्वागत किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में घांची समाज की महिलाएं,पुरूष एवं बच्चें उपस्थित थे।
कार्यक्रम में अतिरिक्त शिक्षा अधिकारी नरेश परमार ने शिक्षा के संबंध में काफी बेहतरीन जानकारी दी। वही पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम बोराणा ने एवं रमेश बोराणा जोधपुर ने भी समाज हित के बारे में जानकारी दी।
वही डॉ रामस्वरूप शास्त्री जी महाराज ने समाज को काफी उपयोगी धार्मिक, शैक्षिक एवं राजनीतिक जानकारी दी। कार्यक्रम में छगनलाल बोराणा, वचनाराम रानीवाड़ा, घीसूराम बोराणा, गांवों का संगी न्यूज़ संपादक गोविन्द कुमार,सुरेश जुगनू, मोहनलाल, भीखाराम, भैराराम, भगाराम सवली सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।