मण्डार। उपतहसील मण्डार में नायब तहसीलदार पारसकुमार राणा द्वारा पहल कर विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार के साथ भारतीय किसान संघ जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी, तहसील अध्यक्ष मण्डार दिनेश चौधरी एवं कई किसानों के साथ किसानों की विद्युत विभाग से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर कराई सकारात्मक बातचीत।
आज नायब तहसीलदार मण्डार पारसकुमार राणा की मध्यस्थता से विद्युत विभाग के सहायक अभियंता कुलदीप कुमार के साथ विभिन्न मांगों को लेकर किसानों की सकारात्मक बातचीत हुई। अब आगामी 17 अक्टूबर को होने वाला धरना प्रदर्शन स्थगित किया गया।
इस दौरान किसान संघ ने सोनेला, मगरीवाड़ा फीडर की समस्या, ढीले तारों को ठीक करने, बार बार कटौती नहीं करने, किसानों को दिन में ही लाइट देने, किसानों को कम से कम छह घण्टे लाइट देने, विद्युत ट्रांसफार्मर को जल्दी बदलने आदि की मांग रखी। जिस पर सहायक अभियंता कुलदीप कुमार ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का वादा किया।
इस दौरान किसानों ने अपनी विभिन्न मांग जैसे फसल बीमा योजना से जुड़ी मांग, खाद बीज से जुड़ी मांग भी नायब तहसीलदार मण्डार के समक्ष रखी। जिस पर उन्होंने इस संबंध में लिखित रूप में देने पर आगे उच्च अधिकारियों को भेजकर समाधान को कहा।
इस दौरान नाथूराम लोहार जिला मंत्री भारतीय किसान संघ, धनाराम लोहार, भलाराम चौधरी, मूलाराम पुरोहित, भंवरलाल माली, नरसाराम माली, हंसाराम माली, त्रिकमाराम, दीपक माली, दरगाराम सहित कई किसान बंधु मौजूद थे।