रेवदर। गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर के युवा अध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा ने किसान हित एवं पेयजल संरक्षण की दिशा में उपखंड अधिकारी रेवदर को एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कि रेवदर से मीठन जाने वाले मार्ग पर बनी सिंचाई विभाग की नहर से पिछलें तीन दिन से लगातार लाखों लीटर पानी व्यर्थ बाहर बह रहा हैं। जिसकें कारण राह पर चलने वाले राहगीरों एवं स्कूली बच्चों को चलने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही हैं। साथ ही सिंचाई विभाग की इस प्रकार की लापरवाही से किसानों का सिंचाई का लाखों लीटर पानी बेवजह व्यर्थ रूप में बर्बाद हो रहा हैं। जबकि यह पानी किसानों के खेत में फसलों के काम आ सकता था। उन्होंने जल्द ही समस्या का समाधान करने एवं ज़िम्मेदार अधिकारी एवं कार्मिकों के ख़िलाफ़ एक्शन लेने की मांग की ताकि किसान हित एवं पेयजल संरक्षण का कार्य प्रभावित नहीं हो।
You are here: Home / खेती किसानी / किसानों के हित के लिए सिंचाई विभाग की नहर से व्यर्थ बह रहें पानी की बर्बादी को रोकने हेतु सौपा ज्ञापन
इससे जुड़ी और खबरें पढ़ें »
मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई
मारोल। ग्राम पंचायत मारोल में शुक्रवार को रंजीत चौधरी, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सिरोही की अध्यक्षता में रात्रि … आगे पढ़ें » about मारोल में रात्रि चौपाल का हुआ आयोजन, हुई ग्रामीणों की जनसुनवाई