सिरोही। किसानो को कृषि हेतु 10 घंटे बिजली दी जावे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोड़ सैटिंग के बहाने रात्रि में सिंगल फेज बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत किसान व आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है।
अतः बेवजह कटौती नहीं की जाएं। भारतीय किसान संघ जिला सिरोही की मासिक बैठक जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर सिरोही में आयोजित हुई। जिसमें जिला मंत्री नाथुराम लौहार, जिला पर्यावरण प्रमुख धनाराम लौहार, युवा प्रमुख मुकेश कुमार रावल अजारी, जिला सहमंत्री भैराराम माली पोसालिया, नरपतसिंह राव पिंडवाड़ा तहसील अध्यक्ष, गणपतसिंह देवड़ा रेवदर तहसील अध्यक्ष, देवाराम सरुपगंज तहसील अध्यक्ष, मनोहर सिंह राणावत शिवगंज तहसील अध्यक्ष, शैतानसिंह तहसील मंत्री सिरोही, रावतसिंह शिवगंज, वेलाराम चौधरी रेवदर तहसील प्रचार प्रमुख सहीत कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में बलरामजी भगवान की पूजा अर्चना कर बलराम जयंती मनाई गई और किसानों की वर्तमान समस्याओं को लेकर जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल को एक ज्ञापन भी दिया। जिसमें निम्न लिखित समस्याएं बताई गई- जिले में लम्पी स्किन डिजीज बीमारी से पशुपालकों एवं किसानों को भारी क्षति हो रहीं हैं। साथ ही इसके कारण गौ माता की हालात भी गंभीर है और बहुत सा गौवंश अकाल मौत मर रहा हैं। जिससे किसान भी असहाय महसूस कर रहा है अतः लम्पी से काल का ग्रास होने वाले पशुओं के लिए किसानों को आर्थिक सहायता की भारतीय किसान संघ ने मांग की हैं। किसानो को कृषि हेतु 10 घंटे बिजली दी जावे तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लोड़ सैटिंग के बहाने रात्रि में सिंगल फेज बिजली कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत किसान व आम जनता को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे जनता में सरकार के प्रति भारी रोष है। अतः बेवजह कटौती नहीं की जाएं।
सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमो में किसानों एवं उनके संगठन के कार्यकर्ताओं को शामिल किया जावे। ताकि सरकार की योजनाओं की जानकारी किसान तक एवं किसानों की बात सरकार तक पहुंचे। पिंडवाड़ा के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदुषण एवं डस्ट से आस-पास के किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। जिसकी भरपाई के लिए प्रभावित किसानों को आर्थिक मुआवजा दिया जाए सहित कई मांगों को लेकर किसान संघ ने ज्ञापन सौंपा।