सिरोही। भारतीय किसान संघ जिला सिरोही कि मासिक बैठक जिलाध्यक्ष मावाराम चौधरी की अध्यक्षता में आदर्श विद्या मंदिर सिरोही में प्रांत संगठन मंत्री हेमराज भाई एवं जिला प्रभारी एवं संभाग मंत्री नरेन्द्र सिंह धुरासनी के आतिथ्य में आयोजित हुई।
बैठक में संगठन मंत्री हेमराज भाई के मार्गदर्शन में दिल्ली की गर्जना रैली के कार्यक्रम को लेकर समीक्षा की गई। साथ ही जिलें की सभी तहसीलों के तहसील अध्यक्ष, मंत्री एवं तहसील प्रभारियों ने अपने विचार एवं अनुभव साझा किएं। नई दिल्ली में आयोजित गर्जना रैली में जिले से कुल 332 किसानो ने छः बसों से एवं पिंडवाड़ा तहसील कार्यकर्त्ताओं ने ट्रेन से गर्जना रेली में सभी किसान व कार्यकर्त्ताओ ने स्वयं के खर्च से भाग लेकर जिले के सभी किसानों की ओर से अपने हक व वाजिब मांगों के लिए भाग लिया। इसके लिए संगठन मंत्री, संभाग मंत्री व जिला प्रभारी एवं जिला अध्यक्ष मावाराम चौधरी व जिला मंत्री नाथुराम लौहार सहित सम्पूर्ण जिले के कार्यकर्ताओं ने भाग लेने वाले किसानों का आभार एवं धन्यवाद जताया।
मीटिंग में किसानों को बिजली आपूर्ति में बार बार हो रही बिजली कटौती से किसानो की समस्या को लेकर हर 33 केवी फिडर पर संगठन की रीति नीति के अनुसार सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने के साथ ही सभी तहसीलों पर धरना प्रदर्शन कर सरकार को जगाने का प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
वही जिला मुख्यालय पर विशाल आन्दोलन की रणनीति बनाने की चर्चा की गई।। बैठक में जिला कोषाध्यक्ष केसाराम पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष जबरसिंह केर, जिला जैविक प्रमुख केहराराम पुरोहित, जिला उपाध्यक्ष जेठाराम माली, रेवदर तहसील अध्यक्ष गणपतसिंह देवड़ा, रेवदर तहसील प्रचार प्रमुख वेलाराम चौधरी पोंसितरा, सरूपगंज तहसील अध्यक्ष देवाराम, पिंडवाड़ा तहसील अध्यक्ष नरपतसिंह राव, जिला कार्यकारिणी सदस्य जवानमल माली,हडमतिया, कानाराम चौधरी झालमपुरा, प्रतापभाई पुरोहित वासाडा सहित कई कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।