अनादरा। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर किसान शक्ति दल की मीटिंग का आयोजन आज किसान शक्ति दल के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में मधुबन रेस्टोरेंट अनादरा में किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में अनादरा तथा आसपास के गांव के किसानों ने भाग लिया। इस अवसर पर किसानों ने रात्रि को बिजली देने का विरोध किया एवं किसानों ने बताया कि भारी ठंड के मौसम में रात के समय में बिजली देने से किसानों को जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है। इसी कारण सिरोड़ी के किसान कालुराम मेघवाल को जान गंवानी पड़ी तथा बार-बार बिजली कटौती होने से सिंचाई भी सही नहीं हो पाती और भारी ठंड में किसान को भारी परेशानी होती है। अनादरा के किसानों ने ग्रामदानी गांव होने से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि नहीं मिलने पर इसे शीघ्र शुरू करने की मांग की अन्यथा आंदोलन की चेतावनी दी। साथ ही किसानों ने बताया कि यूरिया और डीएपी की कमी होने से निजी व्यापारियों के हाथों किसानों का शोषण हो रहा है उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार से रासायनिक खाद उपलब्ध करवाने की मांग की। किसानों ने सिरोडी में मृतक किसान कालूराम की सुअर के हमले में मौत होने से उस परिवार को मुआवजा देना की मांग भी की। इस दौरान कार्यक्रम में अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह सोलंकी ने कहा कि वे सदैव किसानों के लिए लड़ाई लड़ने तथा राज्य व केंद्र सरकार से मांग कर ज्यादा से ज्यादा से ज्यादा गांव में एनीकट बनवाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि मीटिंग में अनादरा में सहायक अभियंता विद्युत विभाग कार्यालय खोलने,अनादरा सीएचसी में स्टाफ स्वीकृत करने तथा भवन निर्माण करके लिए बजट दिलवाने,सभी गांवों में गोचर भूमि में बबूल की सफाई कर तारबंदी करवाने, अनादरा में गौशाला खोलने, आवारा पशुओं को गौशाला में भेजने तथा किसानों को फसल बीमा का लाभ देने आदि मांगें रखी।
साथ ही किसानों ने बताया कि रेवदर क्षेत्र में टमाटर की खेती बहुतायत होती है लेकिन वर्तमान में एक रुपए अथवा 50 पैसे किलो के भाव टमाटर होने से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है अतः सब्जी की फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने की मांग की। जिस पर अध्यक्ष ने बताया कि राज्य की अशोक गहलोत सरकार द्वारा अलग से कृषि बजट जारी किया जा रहा है जिसमें फल सब्जियों तथा अन्य कृषि उत्पाद का भी न्यूनतम मूल्य का प्रावधान रखने की मांग की गई। मीटिंग में बताया कि किसानों को 6 घंटे बिना कटौती के विद्युत आपूर्ति की मांग पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।
इस अवसर पर पूरण सिंह देवड़ा मालगांव , धुड सिंह चौहान, कानाराम मेघवाल, प्रवीण सिंह चौहान, फकीर मोहम्मद,गोविंद सिंह चौहान ,सरपंच प्रतिनिधी राजेन्द्र सिह , गणेश राम गरासिया,राजाजी कोली, किसना राम कुम्हार ,शंकर प्रजापत गणेश राम मेघवाल, दानाराम माली, वली मोहम्मद, नारायण सिंह दहिया, वनाराम कोली होलागरा, लक्ष्मण कोली पटेल आबला खेड़ा, हीराराम कोली, कांतिलाल कोली, सवाराम चौधरी, नगाराम लोहार ,अमराराम कोली, जगमाल राम कोली, हर्षण राम कोली, गणेश राम मेघवाल, नेति राम मेघवाल, नरसाराम गरासिया, चेला राम गरासिया, लक्ष्मण राम गरासिया, वीरमा राम गरासिया ,जलाराम, अंबाराम गरासिया अणदाराम गरासिया, ईश्वर सिंह राव, मुकेश हीरागर , हीराराम कोली सहित सहित बड़ी संख्या में किसान शक्ति दल के सदस्य मौजूद थे।