रेवदर। आत्मा परियोजना अंतर्गत किसान सेवा केंद्र सहविलेज नॉलेज सेंटर रेवदर पर दो दिवसीय गैर संस्थागत 30 कृषकों का प्रशिक्षण दिनांक 21 एवं 22 फरवरी 2022 को आयोजित हुआ।
प्रशिक्षण में कृषकों को खेती की नवीनतम तकनीकी जानकारी, जल उपयोग, नैनो यूरिया, वेस्ट डीकंपोजर खेत-तलाई योजना, विभागीय योजनाओं की जानकारी मौके पर दी गई। परियोजना निदेशक (आत्मा) पुरुषोत्तम लाल भट्ट द्वारा कृषकों को कृषि उत्पादन बढ़ाने के साथ ही खाद्य प्रसंस्करण, विपणन, मूल्य संवर्धन आदि की जानकारी दी व कृषकों को पपीता, अनार की खेती द्वारा अच्छी आय अर्जित करने के तरीकों के बारे में बताया।
इस दौरान ब्लॉक तकनीकी समन्वयक एवं सहायक कृषि अधिकारी रेवदर गोपाल लाल धाकड़ ने कृषि विभाग की कई योजनाओं, वर्मी-कंपोस्ट आदि की जानकारी दी। कार्यक्रम में कृषकों से प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम रखा गया एवं विजेता कृषकों को पुरस्कार भी दिए गए। इस मौके पर उपस्थित कृषि पर्यवेक्षकों ने भी कृषकों को कई उपयोगी जानकारी दी।
श्रवण सिंह की खास रिपोर्ट।