वरमाण। युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए वरमाण आईटीआई कॉलेज में कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला का हुआ आयोजन।
आज आयोजित एकदिवसीय कार्यशाला में सिरोही जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। वैसे कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सिरोही जिला कलक्टर डॉ भंवरलाल आने वाले थे लेकिन कार्यो की व्यस्तता के कारण नहीं आ पाए। आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों में काफी संख्या में बालिकाएं मौजूद थी। जिन्हें देखकर पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता काफी खुश भी दिखी।
उन्होंने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में अच्छी पढ़ाई कर आप लोगों में से कोई भी विद्यार्थी आईएएस और आईपीएस अधिकारी बन सकता हैं। बस होना चाहिए तो अपने आपमें विश्वास, कड़ी मेहनत और लगन, इसके दम पर आप हर बाधा को पार कर सकते हैं। उन्होंने अपने बारे में भी काफी कुछ जानकारी शेयर की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार उन्होंने सरकारी स्कूल से पढ़ाई करने के बाद इंजीनियरिंग कॉलेज की पढ़ाई पूरी की, फिर करीब चार साल प्राइवेट जॉब भी की एवं आखिरकार अपनी मेहनत, लगन एवं आत्मविश्वास के हौंसलों से अपना मुकाम हासिल किया। आज वे जिला पुलिस अधीक्षक के पद पर सिरोही जिले में सेवारत हैं।
उनकी प्रेरणा से बैठें विद्यार्थियों में काफी जोश देखा गया, विशेषकर बालिकाओं की काफी हिम्मत बढ़ी एवं उनमें नया जोश, नई उमंग देखी गई। आयोजित कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला में उपखंड अधिकारी रेवदर दुदाराम, पुलिस उपाधीक्षक रेवदर घनश्याम वर्मा, तहसीलदार रेवदर जगदीश विश्नोई, विकास अधिकारी रेवदर आवड़दान चारण, एसीबीईओ पूनम सिंह सोलंकी, पूर्व सरपंच वगताराम चौधरी, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी, मण्डार थानाधिकारी अशोक सिंह चारण, सामाजिक कार्यकर्ता भंवरलाल जैन, शिक्षा विभाग से छगनलाल रावल, स्वास्थ्य विभाग से चिकित्सक, एनएम सहित कई सरकारी कार्मिक,ग्रामीण एवं सैकड़ो विद्यार्थी मौजूद थे।
ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी के अनुसार आयोजित कार्यशाला में भोजन व्यवस्था वरमाण जैन मंदिर द्वारा की गई। वही कार्यक्रम में बाकी सभी व्यवस्था ग्राम पंचायत वरमाण द्वारा करवाई गई। क्षेत्र में पहली बार आयोजित कॅरियर गाइडेंस कार्यशाला को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा गया। भविष्य में इस प्रकार की कार्यशालाओं के बेहतरीन दूरगामी परिणाम मिलेंगे।