जीरावल। आमजनता को केंद्र एवं राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेना चाहिए।
यह बात आज विधायक मोतीराम कोली ने जीरावल में आयोजित विकसित भारत, संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में कही। आज हमारा संकल्प,विकसित भारत, संकल्प यात्रा जीरावल ग्राम पंचायत पहुंची। इस यात्रा के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान कर उससें जोड़कर लाभान्वित करने का प्रयास किया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का फूल माला एवं साफा पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मोतीराम कोली, विकास अधिकारी आवड़दान चारण, भाजपा नेता एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह पीथापुरा आदि ने ग्रामीणों को केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। इस दौरान कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी ग्रामीणों को सुनाया गया।
इस दौरान कार्यक्रम में ग्रामीणों को आयुष्मान भारत स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। साथ ही विभाग की योजनाओं की जानकारी दी। वही कृषि विभाग के प्रतापचन्द दत्ता और ताराचंद और उनकी टीम द्वारा ड्रोन का डेमो भी पेश किया। आने वाले समय में यह ड्रोन किसानों का साथी बनेगा एवं खेतों में खाद,बीज, नैनो यूरिया आदि का छिड़काव भी करेगा। साथ ही ग्रामीणों को कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी भी दी।
इस दौरान कार्यक्रम में विधायक मोतीराम कोली, उपप्रधान उर्मिला वैष्णव, जीरावल सरपंच कांतिलाल कोली, विकास अधिकारी आवड़दान चारण,अतिरिक्त विकास अधिकारी हरीश सोनी, भाजपा नेता एवं विकसित भारत संकल्प यात्रा के जिला संयोजक दीपेंद्र सिंह पीथापुरा, भाजपा जिला महामंत्री जय सिंह राव, भाजपा नेता आत्माराम वैष्णव, गणेश ग्राम सेवा सहकारी समिति रेवदर अध्यक्ष हरिसिंह देवड़ा, प्रकाश मेघवाल, ग्राम विकास अधिकारी गोविन्द सैनी, कैलाश कुमार, सहकारी समिति जीरावल, दांतराई से वागसिंह, भरत सिंह, पटवारी भंवरलाल विश्नोई, जलदाय विभाग से एईएन गोविन्द लाल मीणा, जेईएन खुशीराम मीणा, उपसरपंच मगसिंह जीरावल, मालमसिंह देवड़ा, वार्ड पंच नारायण लाल चौधरी, कंचन रावल, कैलाश राव,शिक्षा सहायक गणपत सिंह, रमेश कुमार, अजय कुमार, दलपत कुमार, वचनाराम सहित कई जनप्रतिनिधि, कार्मिक एवं ग्रामीण मौजूद थे। इस अवसर पर ग्रामीणों को शपथ भी दिलाई गई। हमारा संकल्प, विकसित भारत का कैलेंडर, पेम्पलेट,टीशर्ट, टोपी आदि लाभार्थियों को वितरित किए गए।